![स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/d08f5f6c-57ec-4faa-8dee-e3500d00dea9/Skin_Allergy.jpg)
त्वचा की एलर्जी आपकी कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली पर प्रतिक्रिया करती है स्किन एलर्जी प्रतिक्रिया के सामान्य लक्षणों में खुजली, लालपन, सूजन, उभरे हुए उभार, त्वचा का झड़ना शामिल है
![स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/00431c44-385d-4b38-afd7-7c2ce2d190d3/Skin_Allergy__14_.jpg)
त्वचा की एलर्जी से बचने का सबसे प्रभावी तरीका एलर्जी के संपर्क को सीमित करना या उससे बचना है.ऐसे कई घरेलू उपचार हैं जिनका उपयोग लोग त्वचा की एलर्जी वाले लक्षणों से राहत पाने के लिए वर्षों से करते आ रहे है.
![स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/19006692-ce88-4638-a0be-c1a09f133348/Skin_Allergy__15_.jpg)
बबुना का फूल जिसे अंग्रेजी में जर्मन कैमोमाइल कहते हैं इस फूल का उपयोग बाहरी रूप से त्वचा की सूजन, चकत्ते और एक्जिमा के अलावा कई अन्य एलर्जी से राहत में किया जाता है .
![स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/3cf69963-c3b2-4e6e-a288-22a336ef9e50/Skin_Allergy__11_.jpg)
ओटमील में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ओट्स को दही और शहद के साथ मिलाकर अपने स्किन रैशेज पर लगा सकते हैं. ये रेमेडी फेस एलर्जी में बेहद ही फायदेमंद है .
![स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/5a657d82-8c05-41df-ae3b-b4a30c07d14a/Skin_Allergy__12_.jpg)
एलोवेरा एक बेहतरीन होम रेमेडी है. अगर आप को कोई रैशेज हैं तो आप उस पर ताजे एलो वेरा का जेल लगा सकते है जिससे आप को ठंडक मिलेगी और आराम भी मिलेगा.
![स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b55071bb-b840-4ead-8641-56af066f0c38/sage__4_.jpg)
अलसी को आप गर्म कर के एक कपड़े में बांधकर अपने रैशेज के ऊपर रख सकते हैं.इसमें त्वचा के जलन से राहत देने वाले गुण होते हैं, जो सभी त्वचा की एलर्जी और चकत्ते के लिए फायदेमंद हैं .
![स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/9ef585f6-577c-4c80-a8f2-c92cfe8c2ab4/sage__3_.jpg)
ओक की छाल का उपयोग मामूली त्वचा की सूजन,त्वचा पर चकत्ते से मवाद निकलने वाले रोग और एक्जिमा के प्रबंधन के लिए किया जाता है.
![स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/9dba7d79-80db-41fb-b45a-9809953841ca/Skin_Allergy__10_.jpg)
बेकिंग सोडा त्वचा के पीएच असंतुलन को दूर कर सकता है और प्रभावित जगह पर लगाने से आपकी त्वचा की एलर्जी को शांत करता है.
![स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/2d2e107e-33d0-4abf-9aeb-8ecf10beb72b/sage__1_.jpg)
ईवनिंग प्रिमरोज़ का उपयोग त्वचा एलर्जी के घरेलू उपचार के रूप में कर सकते हैं .यह एक्जिमा के लक्षणों को कम कर देता है
![स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/bbf03703-9399-4711-93f9-4602d6edae2a/sage__2_.jpg)
मेथी के बीज एक्जिमा और त्वचा की हल्की स्थानीय सूजन को कम करने में मदद करते हैं . मेथी के दाने को आप पानी में उबाल सकते हैं और इस पानी से स्नान कर सकते हैं
![स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/e845f135-9583-49cc-b93d-22a1efd238d2/sage.jpg)
सेज एक मेडिसिनल प्लांट है . आप इसका तेल बनाकर अपने हाथ पैर या जहां भी आप को खुजली हो आप लगा सकते हैं.
![स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/a70d9bfd-a8a9-48b3-9986-fb8f1afbaf2f/Skin_Allergy__13_.jpg)
तुलसी एक्जिमा जैसी शुष्क त्वचा की स्थिति में भी मदद कर सकती है, यह स्किन की जलन, लालिमा और सूजन को कम कर सकती है.
इसे भी पढ़ेंDisclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.