![कम उम्र से ही रखिए हड्डियों का ख्याल, जानिए बोन स्ट्रेंथ कम होने के कारण और बचाव 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/509de706-0690-4028-909c-a6278d187b32/BONE_DENSITY__1_.jpg)
हमारे शरीर की हड्डियां कई मिनरल्स से बनी होती हैं.इनमें से सबसे मुख्य अवयव है कैल्शियम. इसके अलावा हमारी हड्डियों में पॉस्फोरस, सिलिकन, जिंक, प्रोटीन आदि मौजूद होते हैं.
![कम उम्र से ही रखिए हड्डियों का ख्याल, जानिए बोन स्ट्रेंथ कम होने के कारण और बचाव 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/af589aa6-df77-478a-b509-f5e8078e330f/BONE_DENSITY__12_.jpg)
हमारी हड्डियों में करीब 10-20 प्रतिशत तक पानी भी मौजूद होता है. इसका मतलब हड्डियों के निर्माण में ऑक्सीजन और हाइड्रोजन की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. हमारी हड्डियां 60 से 70 प्रतिशत तक कैल्शियम और फॉस्फोरस से बनी होती हैं.
![कम उम्र से ही रखिए हड्डियों का ख्याल, जानिए बोन स्ट्रेंथ कम होने के कारण और बचाव 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/03fe7ae4-e636-4216-83e1-6af6ef5fdf7c/BONE_DENSITY__13_.jpg)
हड्डियों की स्ट्रेंथ कम होने के कारण: हड्डियों में कैल्शियम और अन्य मिनरल्स की कमी हो जाना ऑस्टियोपोरोसिस कहलाता है. इसके कई कारण हो सकते हैं. वैसे तो ऑस्टियोपोरोसिस 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में अधिक होता है, लेकिन अब यह पुरुषों के साथ-साथ कम उम्र के लोगों को भी होने लगा है. इन दिनों विटामिन डी की कमी, शरीर में धूप का न लगना, शराब का सेवन और धूम्रपान के कारण युवा भी ऑस्टियोपोरोसिस की चपेट में आ रहे हैं.
![कम उम्र से ही रखिए हड्डियों का ख्याल, जानिए बोन स्ट्रेंथ कम होने के कारण और बचाव 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/381c52ed-ed90-4c23-bf56-acbb211336b5/BONE_DENSITY__14_.jpg)
महिलाओं में मेनोपॉज के बाद होने वाले हॉर्माेनल बदलाव भी ऑस्टियोपोरोसिस का जोखिम बढ़ा देते हैं. दूसरे कारणों में हॉर्माेनल असंतुलन, सबसे अहम है. स्टेरॉयड और कुछ अन्य दवाएं बोन मिनरल डेंसिटी को कम कर सकती हैं.
![कम उम्र से ही रखिए हड्डियों का ख्याल, जानिए बोन स्ट्रेंथ कम होने के कारण और बचाव 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5262b12d-acc3-42f4-a457-a4bf37c734f2/BONE_DENSITY__10_.jpg)
कैसे जानें कि हड्डियां हो रहीं कमजोर: बार-बार पीठ या कमर में दर्द हो या आपके पोस्चर में बदलाव दिखे तो सतर्क हो जाना चाहिए. यह ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण हो सकते हैं.
![कम उम्र से ही रखिए हड्डियों का ख्याल, जानिए बोन स्ट्रेंथ कम होने के कारण और बचाव 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d2816b71-65e6-46c6-948b-d3ffdab76e14/BONE_DENSITY__9_.jpg)
हड्डियों का स्वास्थ्य जानने के लिए आपको बोन मिनरल डेंसिटी की जांच करानी होती है, जिसे डीएक्सए टेस्ट भी कहा जाता है. यह एक तरह का एक्स-रे है, जिसमें दर्द नहीं होता. यह आपकी हड्डियों की मजबूती को चेक करता है. इसके अलावा डॉक्टर स्पाइन फ्रैक्चर में उपयोग की जानेवाली एक्स-रे और एमआरआइ जांच भी करते हैं.
![कम उम्र से ही रखिए हड्डियों का ख्याल, जानिए बोन स्ट्रेंथ कम होने के कारण और बचाव 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d7c266cb-fc18-4732-9fbe-f80196e4bc30/BONE_DENSITY__8_.jpg)
इन बातों का किशोरावस्था से ही रखें ध्यान: बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न लें. डॉक्टर से पूरा चेकअप कराने के बाद ही उनके द्वारा बताये गये डोज के हिसाब से ही दवा लें.
![कम उम्र से ही रखिए हड्डियों का ख्याल, जानिए बोन स्ट्रेंथ कम होने के कारण और बचाव 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/cf713275-5287-4cb2-96c2-cf785916d4b1/BONE_DENSITY__11_.jpg)
फिजिकल एक्टिविटी के अभाव से भी हड्डियों की सेहत बुरी तरह प्रभावित होती है. ऐसे में हर दिन व्यायाम करना अनिवार्य है.
![कम उम्र से ही रखिए हड्डियों का ख्याल, जानिए बोन स्ट्रेंथ कम होने के कारण और बचाव 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/01ed96f7-6905-4f8c-adda-858b43b7fda9/pull_ups.jpg)
कुछ व्यायाम, जैसे- टहलना, दौड़ना और नाचना आपकी हड्डियों की मजबूती के लिए अच्छा है. इसे किशोरावस्था से ही अपनी जीवनशैली में शामिल करें.
![कम उम्र से ही रखिए हड्डियों का ख्याल, जानिए बोन स्ट्रेंथ कम होने के कारण और बचाव 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b817ac7a-3520-44ce-bc9e-7475778bed75/BONE_DENSITY__16_.jpg)
अपने आहार में दूध और दूध से बने प्रोडक्ट नियमित रूप से लें. धूम्रपान और शराब छोड़ें.हर रोज कम-से-कम 15 से 20 मिनट सुबह की धूप में जरूर बैठें.
![कम उम्र से ही रखिए हड्डियों का ख्याल, जानिए बोन स्ट्रेंथ कम होने के कारण और बचाव 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/dd3f67b4-8eee-41cf-9205-fbfd1a5a8ab1/BONE_DENSITY__17_.jpg)
यदि बार-बार आपको कमर का दर्द हो, जांघ के आस-पास दर्द हो, टांगों में दर्द हो या फिर अक्सर क्रैंप्स आते हों, तो आपको बोन मिनरल डेंसिटी की जांच जरूर करानी चाहिए.
Also Read: Life Style : दाढ़ी में छिपा है पुरुषों का ब्यूटी सीक्रेट्स, जानिए आखिर कितनी बार करें शेविंगDisclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.