Side Effects of Pizza: ऑर्डर करने के 30 मीनट में ही अवेलेबल, तरह-तरह की सब्जियों और हेल्दी टॉपिंग से सजा पिज्जा भला किसे पसंद नहीं होगा. ये खाकर भले ही आपकी भूख शांत हो जाए और मजा आ जाए लेकिन क्या आपको पता है कि पिज्जा आपके लिए कितना और क्यों हानिकारक है. हलांकि आप इस जंक फूड को महीने में एक बार खा सकते हैं, लेकिन अगर हर दूसरे-तीसरे दिन आप इसका सेवन करते हैं तो यहां आपको संभलने की जरूरत है. क्योंकि कई बीमारियों का घर बनता जा रहा है ये लीजीज पिज्जा. आइए विस्तार से इस पर चर्चा करें…
पिज्जा तैयार करने के लिए मैदे का इस्तेमाल किया जाता है जो हमारी सेहत के लिए किसी भी तरह से फायदेमंद नहीं है. इसमें विटामिन, फाइबर जैसे कोई भी न्यूट्रिएंट्स शामिल नहीं होते है. इसका काम सिर्फ बैली फैट को बढ़ाना होता है.
![Side Effects Of Pizza: पिज्जा खाने के शौकीन हो सावधान! जान लें इससे होने वाले नुकसान 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/9437cdfd-f093-4248-aa4e-b19dddc5427b/gg.jpg)
पिज्जा का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें चीज का इस्तेमाल बेहद अत्यधिक मात्रा में किया जाता है, जो बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ाता है. इससे दिल की बीमारियों की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और अगर आप चिकन पिज्जा खाने के शौकीन हैं तो आपको इसका दोगुना खतरा होता है.
अगर आप बहुत ज्यादा पिज्जा खाने के शौकिन है तो आप हाइपरटेंशन का शिकार हो सकते हैं और आप एक पूरा पिज्जा खाते है तो आप ऑलरेडी रोजाना सोडियम की मात्रा से काफी ज्यादा सेवन कर रहे हैं जो आपकी सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक है.
![Side Effects Of Pizza: पिज्जा खाने के शौकीन हो सावधान! जान लें इससे होने वाले नुकसान 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/d5c73a4c-7774-4fc3-9b6f-e57631bd56e0/ggjjj.jpg)
ज्यादातर पिज्जा खाने वालों का ब्लड शुगर बहुत डिस्टर्ब रहता है. पिज्जा खाने वालों का एकदम से शुगर लेवल बढ़ जाता है और फिर एकदम से कम हो जाता है, जो जानलेवा हो सकता है.
पिज्जा में मौजूद चीज, सॉस, मैदा पेट भरने के साथ एसिडिटी की भी वजह बनता है और अगर आप पहले से ही एसिडिटी से परेशान रहते हैं तो आपको पिज्जा से दूरी बना लेने में ही भलाई है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.