13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:14 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

COVID 19 की रोकथाम में कारगर हैं ये मास्क जानें इनकी खूबी और सीमाएं…

Advertisement

COVID 19 These masks are effective in preventing coronavirus know their strengths and limitations : COVID 19 के दौर में मास्क बचाव के सबसे कारगर हथियार के रूप में सामने आया है. डॉक्टर्स भी इस बात की सलाह दे रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है. यही कारण है कि आज बाजार में कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं, ऐसे में आम लोगों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि उनके लिए कौन सा मास्क सबसे बेहतर है और जो उनकी कोरोना वायरस से रक्षा कर सकता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

COVID 19 के दौर में मास्क बचाव के सबसे कारगर हथियार के रूप में सामने आया है. डॉक्टर्स भी इस बात की सलाह दे रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है. यही कारण है कि आज बाजार में कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं, ऐसे में आम लोगों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि उनके लिए कौन सा मास्क सबसे बेहतर है और जो उनकी कोरोना वायरस से रक्षा कर सकता है.

- Advertisement -

अमेरिका की नेशनल इंस्टीट्‌यूट फॉर अॅाक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ ने मास्क को तीन कैटेगरी में विभाजित किया है. जिनके प्रतीक के रूप में एन, आर और पी शब्द का प्रयोग किया जाता है. एन का अर्थ है- यह मास्क डॉपलेट से सुरक्षा तो करता है, लेकिन यह तेल में कारगर नहीं है. जबकि आर कैटेगरी के मास्क तेल में भी कारगर हैं, लेकिन यह मास्क सिर्फ आठ घंटे काम करता है और इसका प्रयोग दोबारा नहीं किया जा सकता है. पी श्रेणी के मास्क में भी यही बात लागू होती है कि इसे दोबारा इस्तेमाल करने में समय सीमा का ध्यान रखना होता है.

डॉक्टर्स के अनुसार एन-95 मास्क को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. एन-95 मास्क की खूबी यह है कि यह 0.3 व्यास वाले सूक्ष्म कणों को भी श्वास में जाने से रोकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ड्रॉपलेट फॉर्म में कोरोना वायरस का आकार 0.5 से भी बड़ा होता है, इसलिए यह मास्क कोरोना वायरस से बचाव में सबसे उपयुक्त होता है.

एन-95 और केएन-95 मास्क 0.3 व्यास वाले सूक्ष्म कणों को 95 प्रतिशत तक रोकते हैं. एन-95 मास्क का निर्माण अमेरिका में हुआ है, जबकि केएन 95 मास्क चीन की देन है. केएन 95 मास्क को फिटनेस टेस्ट कराना होता है, जबकि केएन 95 मास्क के साथ ऐसा नहीं है. एन-95 मास्क सांस लेने और छोड़ने में केएन-95 से ज्यादा सुविधाजनक है. एन-99 मास्क इस बात का दावा करता है कि वह एयरबॉर्न सूक्ष्म कणों को 99 प्रतिशत तक रोकता है, हालांकि तैलीय कणों को रोकने में यह मास्क सक्षम नहीं है, क्योंकि वे फिसलते हैं.

यह तो बात हुई एन-95 और केएन-95 की. लेकिन सामान्य और सर्जिकल मास्क भी कोरोना वायरस के इंफेक्शन से हमें बचा सकता है. अगर कोविड 19 का मरीज और उसके संपर्क में आने वाले लोग दोनों ही मास्क लगाकर रखें, तो इंफेक्शन की आशंका की संभावना बहुत कम होती है. हालांकि इस बात का दावा तो नहीं किया गया है कि कपड़े के मास्क या सर्जिकल मास्क से कोविड 19 में कितना बचाव होता है.

Also Read:
खुशखबरी : करदाताओं को राहत, सरकार ने आयकर रिटर्न फाइल करने की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ाई

मास्क पहनते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आपका हाथ साफ हो. मास्क पहनने से पहले हाथ साबुन से धो लें, उसके बाद मास्क पहनें. मास्क पहनते वक्त यह ध्यान दें कि आपके चेहरे और मास्क में ज्यादा गैप ना हो. अगर आपके पास मास्क ना हो तो किसी दुपट्टे या गमछे से भी मुंह को बांधा जा सकता है, ताकि इंफेक्शन फैलने की आशंका कम हो. कोरोना काल में कई डिजाइनर मास्क भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिनका प्रयोग किया जा रहा है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें