Yami Gautam Birthday: यामी गौतम बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने फिल्मों को छोड़ने और खेती करने का फैसला लगभग कर लिया था.
मुंबई ने लिया थी यामी की परीक्षा
यामी ने एक इंटरव्यू में बताया कि मुंबई ने उनकी कड़ी परीक्षा ली. 2018-2019 में उनका करियर लो फेज में था. उनकी फिल्में ठीक से नहीं चल रही थीं. तब उन्होंने अपनी मां से कहा था कि अगर अगली फिल्म नहीं चली, तो वो हिमाचल जाकर खेती शुरू कर देंगी.
![Yami Gautam Birthday: जब खेती करने का सोच रहीं थीं यामी, फिल्मों से हो गई थीं परेशान 1 Yami Gautam Birthday](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_5922-836x1024.jpeg)
नेटवर्किंग और पार्टी कल्चर से थीं परेशान
यामी ने बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें सोशलाइज और नेटवर्किंग करने की सलाह दी गई थी. लेकिन वो इससे खुश नहीं थीं. उन्होंने कहा, “क्यों मुझे पार्टी में जाकर काम के लिए बात करनी चाहिए? ये सब मेरे लिए मुश्किल था”
फिल्म विक्की डोनर से किया डेब्यू
यामी ने ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘बाला’, ‘ए थर्सडे’, ‘OMG 2’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
यामी की जर्नी हर किसी के लिए एक प्रेरणा
यामी ने अपनी मेहनत से हर मुश्किल को पार किया. आज वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. उनकी जर्नी यह सिखाती है कि धैर्य और मेहनत से हर चुनौती को पार किया जा सकता है.
प्रभात खबर की टीम से शुभकामनाएं
यामी गौतम न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि उनकी जर्नी लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन है. प्रभात खबर की पूरी टीम की ओर से उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.
Also read:Pushpa 2: क्या अल्लू अर्जुन की फिल्म होगी भारत की सबसे लंबी मूवी, रश्मिका ने पार्ट 3 का दिया हिंट