कान्स फिल्म फेस्टिवल मई में होने वाला है. इसमें ऐश्वर्या राय समेत दूसरी कई अभिनेत्रियां रेड कार्पेट वेल्कम के लिए तैयार हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
![फिल्मों में कपड़े उतारने के सवाल पर जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगाई थी पत्रकार की क्लास 1 Aishwarya Rai Bachchan](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/aishwarya-rai-3-1024x585.jpg)
इस वीडियो में एक फ्रांसीसी पत्रकार के साथ उनका इंटरव्यू चल रहा है. पत्रकार सवालों की बौछार करता है, वहीं मिसेज बच्चन शांति से सभी का जवाब दे रही हैं.
![फिल्मों में कपड़े उतारने के सवाल पर जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगाई थी पत्रकार की क्लास 2 Aishwarya Bachchan 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/aishwarya-bachchan-3-1024x683.jpg)
अचानक पत्रकार ऐसा सवाल पूछ बैठता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन थोड़ा एंब्रेस फील करती हैं. दरअसल, पत्रकार ने हिंदी फिल्मों में Nudity से जुड़ा एक सवाल किया था.
![फिल्मों में कपड़े उतारने के सवाल पर जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगाई थी पत्रकार की क्लास 3 Aishwarya Bachchan 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/aishwarya-bachchan-2-1024x683.jpg)
इस पर ऐश्वर्या राय ने जैसा असभ्य सवाल था, उसका उसी ढंग से जवाब भी दिया. पत्रकार ने पूछा था कि भारतीय फिल्मों में Nudity क्यों नहीं दिखाई जाती?
![फिल्मों में कपड़े उतारने के सवाल पर जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगाई थी पत्रकार की क्लास 4 Aishwarya Bachchan 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/aishwarya-bachchan-1-1024x683.jpg)
ऐश्वर्या ने कहा, ”मैंने यह कभी एक्सप्लोर नहीं किया और न ही मैं सिनेमा में ऐसा करना चाहती हूं.” जब पत्रकार ने दोबारा जानना चाहा तो ऐश्वर्या ने कहा, मुझे लग रहा है मैं अपनी गायनिक डॉक्टर से बात कर रही हूं.
![फिल्मों में कपड़े उतारने के सवाल पर जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगाई थी पत्रकार की क्लास 5 Aishwarya Bachchan](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/aishwarya-bachchan-1024x683.jpg)
इस पर पत्रकार हंसने लगा. ऐश्वर्या ने उसकी नासमझी के लिए उसे समझाया और कहा कि मैं किससे बात कर रही हूं? आप पत्रकार हैं. हद में रहें, भाई.
![फिल्मों में कपड़े उतारने के सवाल पर जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगाई थी पत्रकार की क्लास 6 Aishwarya Bachchan 4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/aishwarya-bachchan-4-1024x683.jpg)
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के फैंस उनकी इस हाजिरजवाबी से फूले नहीं समा रहे हैं. सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”ऐश्वर्या राय हमारे देश की शान है.”