![Namrata Shirodkar: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करने से पहले नम्रता शिरोडकर ने रखी थी ये शर्त 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/fea739cd-4882-406f-a5c4-d550f9266fd6/namrata4.jpg)
एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें पुकार, कच्चे धागे, वास्तव जैसी फिल्में है. एक्ट्रेस ने महेश बाबू से शादी करने के बाद एक्टिंग को बॉय-बॉय कह दिया. लेकिन क्या आप जानते है कि नम्रता ने शादी से पहले उनके सामने एक शर्त रखी थी.
![Namrata Shirodkar: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करने से पहले नम्रता शिरोडकर ने रखी थी ये शर्त 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/1870b27b-7c18-486d-9b45-23ce2be644cb/namrata3.jpg)
नम्रता शिरोडकर और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने साल 2005 में शादी की. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने किस वजह से फिल्मों को अलविदा कहा था. एक्ट्रेस ने बताया, महेश की एक ही शर्त थी कि मैं शादी के बाद एक्टिंग करना बंद कर दूं क्योंकि उन्हें एक नॉन वर्किंग वाइफ चाहिए था.
![Namrata Shirodkar: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करने से पहले नम्रता शिरोडकर ने रखी थी ये शर्त 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/b1036d05-4af8-443f-b9dc-1cad74702cc7/namrata.jpg)
वहीं, नम्रता शिरोडकर ने भी महेश से शादी करने से पहले एक शर्त रखी थी. एक्ट्रेस ने कहा था, मेरी शर्त यह थी कि मैं शादी के तुरंत बाद उनके बंगले में नहीं जा सकती. मैं बड़े बंगलों में रहने को लेकर डरी हई थी. पहले मैं एक अपार्टमेंट में रहना चाहती थी और वह इसके लिए तैयार हो गए. इसलिए हम शादी के बाद एक फ्लैट में शिफ्ट हो गए थे.
![Namrata Shirodkar: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करने से पहले नम्रता शिरोडकर ने रखी थी ये शर्त 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/b0a2942b-47bc-490b-b429-503f52875036/namrata7.jpg)
नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू अक्सर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज पोस्ट करते रहते है. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 2 मिलियन लोग फॉलो करते है.
![Namrata Shirodkar: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करने से पहले नम्रता शिरोडकर ने रखी थी ये शर्त 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/e705b3fc-2131-4d0a-a492-0211d185001f/namrata5.jpg)
नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू के दो बच्चे है गौतम और सितारा. महेश साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर है और उनकी फिल्में सोशल मीडिया पर धूम मचाती है.