OTT Releases This Weekend: अगर आप सोच रहे हैं कि इस वीक ओटीटी पर कौन सी फिल्में देखें तो, आपको हम बताते हैं. लिस्ट में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की मूवीज शामिल है.
![Ott Releases This Weekend: आर्टिकल 370 सहित ये फिल्में हो रही ओटीटी पर रिलीज, वीकेंड पर देखने का बना लें प्लान 1 Article 370](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/article-370-yami-1024x640.jpg)
Article 370
आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म आर्टिकल 370 नेटफिल्क्स पर आज से स्ट्रीम हो रही है. फिल्म का पोस्टर शेयर कर नेटफिल्क्स ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, अपना रिमाइंडर सेट कर लें – आर्टिकल 370 कल नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. मूवी में यामी के अलावा प्रियामणि भी अहम किरदार में है.
![Ott Releases This Weekend: आर्टिकल 370 सहित ये फिल्में हो रही ओटीटी पर रिलीज, वीकेंड पर देखने का बना लें प्लान 2 Dune Part Two Netflix](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Dune_-Part-Two-Netflix-1024x640.jpg)
Dune: Part Two
ड्यून: पार्ट टू को अगर आप देखने का प्लान बना रहे हैं तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें रेबेका फर्ग्यूसन, ऑस्टिन बटलर, जेंडाया, टिमोथी चालमेट है. फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर करीब 685.3 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.
![Ott Releases This Weekend: आर्टिकल 370 सहित ये फिल्में हो रही ओटीटी पर रिलीज, वीकेंड पर देखने का बना लें प्लान 3 Silence 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Silence-2-1024x640.jpg)
Silence 2
साइलेंस 2 को आप जी5 पर देख सकते हैं. इसमें में मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई, साहिल वैद, वकार शेख जैसे स्टार्स ने काम किया है. इसमें मनोज एसीपी अविनाश वर्मा के किरदार में नजर आएंगे. ये 16 अप्रैल से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.
![Ott Releases This Weekend: आर्टिकल 370 सहित ये फिल्में हो रही ओटीटी पर रिलीज, वीकेंड पर देखने का बना लें प्लान 4 Anyone But You](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Anyone-But-You-1024x640.jpg)
Anyone But You
एनीबर्ड बट यू एक रोमांटिक ड्रामा है. ये ड्रामा विलियम शेक्सपियर के लोकप्रिय ड्रामा मच एडो अबाउट नथिंग से इंस्पायर्ड है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था.
![Ott Releases This Weekend: आर्टिकल 370 सहित ये फिल्में हो रही ओटीटी पर रिलीज, वीकेंड पर देखने का बना लें प्लान 5 Rebel Moon Part Two](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Rebel-Moon-Part-Two-1024x640.jpg)
Rebel Moon – Part Two: The Scargiver
रिबेल मून – पार्ट टू: द स्कारगिवर नेटफ्लिक्स पर आज यानी 19 अप्रैल से स्ट्रीम हो रहा है. पार्ट टू में जिमोन हौंसोउ और बे डोना भी जनरल टाइटस अपने किरदारों को दोहराते दिखे है.