15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 04:41 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

OTT Release This Weekend: वीकेंड में एंजॉय करने के लिए बेस्ट हैं ये 3 वेब सीरीज, काजोल की ‘द ट्रायल’ भी शामिल

Advertisement

काजोल की आगामी वेब सीरीज द ट्रायल- प्यार कानून धोखा से वो ओटीटी पर डेब्यू कर रही है. यह डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. ये 14 जुलाई से स्ट्रीम होने लगेगी. कोर्टरूम ड्रामा में काजोल को एक हाउसवाइफ नोयोनिका सेनगुप्ता के रूप में दिखाया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

OTT Release This Week: हर हफ्ते कोई ना कोई फिल्म सिनेमाघरों में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होती है. लेकिन इस वीक कोई मूवी रिलीज नहीं हो रही है. मगर ओटीटी पर कई ऐसी सीरीज है जो आ रही है और उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. ऐसे में आपको घर पर बोर होने की कोई जरूरत नहीं है. आप उन्हें देखकर एंटरटेन हो सकते है. इस वीक बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की कोर्ट रुम ड्रामा सीरीज द ट्रायल रिलीज होगी. इसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. चलिए आपको बताते है और कौन से सीरीज इस हफ्ते आने वाली है.

- Advertisement -

द ट्रायल (The Trial) इस दिन होगी रिलीज

काजोल की आगामी वेब सीरीज द ट्रायल- प्यार कानून धोखा से वो ओटीटी पर डेब्यू कर रही है. यह डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. ये 14 जुलाई से स्ट्रीम होने लगेगी. कोर्टरूम ड्रामा में काजोल को एक हाउसवाइफ नोयोनिका सेनगुप्ता के रूप में दिखाया गया है. सीरीज सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित अमेरिकी सीरीज, द गुड वाइफ का भारतीय रूपांतरण है, जिसमें जूलियाना मार्गुलीज ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह शो 2009 में प्रसारित हुआ था और 2016 में खत्म हो गया था. इसके सात सीजन थे.

द ट्रायल में काजोल का है ये किरदार

द ट्रायल में काजोल एक हाउसवाइफ के रूप में दिखाई देंगी. सीरीज में जिशु सेनगुप्ता, शीबा चड्ढा और कुब्रा सैत भी शामिल हैं. काजोल को आखिरी बार विशाल जेठवा के साथ सलाम वेंकी में नजर आई थी. रेवती द्वारा निर्देशित फिल्म में अभिनेता आमिर खान भी एक कैमियो भूमिका में नजर आए थे. हालांकि फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई थी. फिल्म में काजोल एक मां के किरदार में नजर आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई थी. मां-बेटी की कहानी दर्शकों को पसन्द नहीं आई.

माया बाजार फॉर सेल (Maya Bazaar for Sale)

ZEE5 ने नए तेलुगु शो “माया बाज़ार फॉर सेल” की घोषणा की, जो एक प्रीमियम गेटेड समुदाय में परिवारों के इर्द-गिर्द घूमता एक व्यंग्यात्मक नाटक है. सात-एपिसोड का शो, जो 14 जुलाई को ZEE5 पर शुरू होगा, अभिनेता राणा दग्गुबाती के प्रोडक्शन बैनर स्पिरिट मीडिया के सहयोग से विकसित किया गया है. यह लेखक और निर्देशक गौतमी चल्लागुल्ला का है और राजीव रंजन द्वारा निर्मित है. इसमें नवदीप पल्लापोलु, ईशा रेब्बा, नरेश विजया कृष्णा, हरि तेजा, झांसी लक्ष्मी, मियांग चेंग, सुनैना और कोटा श्रीनिवास राव जैसे कलाकार है. माया बाजार फॉर सेल उन परिवारों की कहानी बताता है, जैसे पेस्ट्री, गांधी, हिप्पी, बैचलर्स और लवी-डोवी जोड़े, जो ‘माया बाजार’ नामक एक गेटेड समुदाय में प्रीमियम विला में चले जाते हैं.

कोहर्रा (Kohrra)

क्राइम थ्रिलर कोहर्रा का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से ही चर्चा में है. ये सीरीज 15 जुलाई से नेटफ्लिक्स की स्ट्रीम होगी. बरुण सोबती, वरुण बडोले, सुविंदर विक्की और हरलीन सेठी अभिनीत सीरीज दर्शकों को काफी पसन्द आने वाली है. इसमें आमिर खान की फिल्म लगान में काम करने वाली रेचेल शेली भी अहम किरदार निभा रही है. रेचेल ने लगान में एलिजाबेथ रसेल का किरदार निभाया था. उन्हें फिल्म में सब गोरी मैम से जानते थे. 22 साल एक्ट्रेस इंडियन सिनेमा में वापसी कर रही है. इसकी कहानी एक एनआरआई की मौत के संबंध में जांच के आस-पास घूमती है. सीरीज सुदीप शर्मा, गुंजीत चोपड़ा और दिग्गी सिसौदिया द्वारा बनाई गई है.

Also Read: Anupama में आया शॉकिड ट्विस्ट, अनुपमा नहीं जाएगी अमेरिका, इस शख्स ने ठानी उसे बर्बाद करने की कसम

सुदीप शर्मा ने कही ये बात

सुदीप शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा, “एक प्रक्रियात्मक नाटक के भेष में, हम कुछ हद तक गहराई के साथ रिश्तों का पता लगाने में सक्षम हैं.” “यहां तक कि मेरे पिछले कार्यों में भी, यह समझने का प्रयास किया गया है कि किसी भी समय हमारे आसपास क्या हो रहा है. यह इस जिज्ञासा और इस थकावट से आता है, क्योंकि आप दुनिया को एक निश्चित तरीके से देखते हैं और यह उस तरह से नहीं जाती है. कोहर्रा के साथ, यह समझने का प्रयास था कि परिवार क्यों व्यवहार करते हैं, वे कैसे व्यवहार करते हैं, कोई चीज़ दूर से कैसे पहुंच योग्य दिखती है, लेकिन जब आप इसमें होते हैं तो आपके पास विकल्प या निष्पक्षता नहीं होती है.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: ‘मिसेस सचदेव’ सुनकर फलक नाज का फूटा गुस्सा! इस शख्स को कहा- आज के बाद ये बात…

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें