Mirzapur Season 3: ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे चर्चित वेब सीरीज, जिसमें एक्शन और कॉमेडी दोनों ही भरपूर हैं. एक से एक बेहतरीन डायलॉग्स और उम्दा स्टार कास्ट की टीम, आपके मनोरंजन का पावर बूस्टर बनकर बहुत जल्द भौकाल मचाने एक बार फिर आने वाला है. जी हां, हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर सीजन 3 की.
![Mirzapur Season 3 Release Date: अमेजन प्राइम ने रिलीज डेट पर शेयर किया बड़ा अपडेट! लगता है भौकाल मचने वाला है 1 Cx](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/cx-1024x614.jpg)
दरसअल, हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें मिर्जापुर सीजन 3 का सस्पेंस गेम दर्शकों के साथ खेला गया है.
https://www.instagram.com/p/C7B_8IcMaFC/?igsh=M2NnN2pmc2ZxY3Aw
मिर्जापुर सीजन 3 कब रिलीज होगी?
कयास लगाए जा रहे हैं कि मिर्जापुर का सीजन 3 अगले महीने जून के आखिरी हफ्ते और जुलाई के पहले हफ्ते में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
![Mirzapur Season 3 Release Date: अमेजन प्राइम ने रिलीज डेट पर शेयर किया बड़ा अपडेट! लगता है भौकाल मचने वाला है 2 Cx 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/cx-1-1024x614.jpg)
हालांकि, मिर्जापुर सीजन 3 के नए पोस्टर को देखकर यह मालूम पड़ता है कि एक बार फिर कालीन भईया और गुड्डू पंडित के बीच भौकाल मचता दिखाई देगा.
मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी क्या है?
![Mirzapur Season 3 Release Date: अमेजन प्राइम ने रिलीज डेट पर शेयर किया बड़ा अपडेट! लगता है भौकाल मचने वाला है 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/xzs.jpg)
मिर्जापुर सीजन 2 के आखिर में हमने देखा कि कैसे गुड्डू पंडित, मुन्ना भैया को मार कर मिर्जापुर की गद्दी पर बैठ जाता है और कालीन भैया को गंभीर हालत में छोड़ देता है. इसके बाद अब सीजन 3 की कहानी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है, जिसमें कालीन भैया अपनी कुर्सी वापस लेते हैं और बेटे की मौत का बदला लेते हैं नजर आएंगे.