Mirzapur 3: क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 के स्ट्रीम होने में सिर्फ एक दिन बच गए है. सीरीज 5 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
![Mirzapur 3 के रिलीज होने में बच गया सिर्फ एक दिन, पहले दो सीजन नहीं देखें तो इस Ott पर फटाफट निपटा डालें 1 Mirzapur-3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Mirzapur-3-prime-video-1024x640.jpg)
अगर आपने मिर्जापुर सीजन एक और दो दोनों किसी वजह से नहीं देखा है, तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. दोनों सीजन आपको प्राइम पर मिल जाएगी.
![Mirzapur 3 के रिलीज होने में बच गया सिर्फ एक दिन, पहले दो सीजन नहीं देखें तो इस Ott पर फटाफट निपटा डालें 2 Mirzapur 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/mirzapur-3-1024x683.jpg)
उत्तर प्रदेश के गढ़ में सेट, सीरीज मिर्जापुर की कहानी बताती है. कहानी में सत्ता, सत्ता के लिए लड़ाई, अपराध, राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुगल, हर्षिता गौर सहित कई अन्य स्टार्स ने काम किया है.
![Mirzapur 3 के रिलीज होने में बच गया सिर्फ एक दिन, पहले दो सीजन नहीं देखें तो इस Ott पर फटाफट निपटा डालें 3 Mirzapur 3 1 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Mirzapur-3-1-1-1024x640.jpg)
मिर्जापुर सीजन 3 में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा नहीं दिखेंगे. सीजन 2 में उनकी मौत हो गई थी. हालांकि फैंस को उम्मीद थी कि मेकर्स सीजन 3 में उन्हें लेकर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला.
![Mirzapur 3 के रिलीज होने में बच गया सिर्फ एक दिन, पहले दो सीजन नहीं देखें तो इस Ott पर फटाफट निपटा डालें 4 Mirzapur 3 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Mirzapur-3-2-1024x683.jpg)
अली फजल ने हाल ही में खुलासा किया है कि पंचायत के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार मिर्जापुर सीजन 3 में कैमियो रोल प्ले करते दिखेंगे. वो कालीन भैया की मौत से जुड़ी कागजी काम करते नजर आएंगे.
![Mirzapur 3 के रिलीज होने में बच गया सिर्फ एक दिन, पहले दो सीजन नहीं देखें तो इस Ott पर फटाफट निपटा डालें 5 Mirzapur 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Mirzapur-3-Madhuri-Bhabhi-1024x640.jpg)
मिर्जापुर 3 का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है. पहला सीजन साल 2018 में आया था और दूसरा सीजन साल 2020 में आया था.
![Mirzapur 3 के रिलीज होने में बच गया सिर्फ एक दिन, पहले दो सीजन नहीं देखें तो इस Ott पर फटाफट निपटा डालें 6 Mirzapur Mystery Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/mirzapur-mystery-film-1024x683.jpg)
मिर्जापुर 3 में दस एपिसोड होंगे और हर एपिसोड 45 मिनट से अधिक का होगा. ट्रेलर में कालीन भैया की वापसी दिखाई गई है.
![Mirzapur 3 के रिलीज होने में बच गया सिर्फ एक दिन, पहले दो सीजन नहीं देखें तो इस Ott पर फटाफट निपटा डालें 7 Mirzapur 3 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Mirzapur-3-2-1024x683.jpg)
मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी मुन्ना भैया की मौत और कालीन भैया के शरद के साथ मिलने पर है. गुड्डू भैया के साथ बीना त्रिपाठी मिल जाती है.