![बॉलीवुड का ये स्टार कॉलेज के दिनों में करीना कपूर का बनाता था अटेंडेंस, कहता था- फिकर मत कर मैं हूं ना... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/5ce7742c-131d-4449-af70-2f4131f68872/kareena_kapoor_vivkek.jpg)
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया कि वह और करीना एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. करीना से कुछ साल सीनियर थे. ऐसे में जब भी बेबो को अटेंडेंस को लेकर दिक्कत आती थी, तो वो उनकी मदद किया करते थे.
![बॉलीवुड का ये स्टार कॉलेज के दिनों में करीना कपूर का बनाता था अटेंडेंस, कहता था- फिकर मत कर मैं हूं ना... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/060907d1-c566-494b-bcea-f576ab1f639c/kareena_kapoor.jpg)
मैशेबल इंडिया के साथ बात करते हुए, विवेक ने कहा, “मुझे याद है करीना नई नई मेरे कॉलेज में आई थी. मैं बेबो से एक दो साल सीनियर था.
![बॉलीवुड का ये स्टार कॉलेज के दिनों में करीना कपूर का बनाता था अटेंडेंस, कहता था- फिकर मत कर मैं हूं ना... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/a74ff55a-9005-4404-a89a-fed943f89808/lmjgodfjgodfjgmoldf.jpg)
कॉलेज में बेबो को अटेंडेंस का प्रॉब्लम हो रहा था. जिसके बाद मैंने कहा कि फिकर मत कर मैं हूं ना. जिसके बाद मैंने बेबो की डिटेल्स निकाली और पूरा अटेंडेंस क्लियर करके ले आया”.
![बॉलीवुड का ये स्टार कॉलेज के दिनों में करीना कपूर का बनाता था अटेंडेंस, कहता था- फिकर मत कर मैं हूं ना... 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-02/29c90748-4827-4bb3-a488-ad0ecbb70b85/vivek_oberoi.jpg)
विवेक ओबेरॉय और करीना ने मणिरत्नम की ओर से निर्देशित युवा जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित उनकी एक साथ दूसरी फिल्म ओमकारा थी. दोनों की आखिरी फिल्म कुर्बान थी.
![बॉलीवुड का ये स्टार कॉलेज के दिनों में करीना कपूर का बनाता था अटेंडेंस, कहता था- फिकर मत कर मैं हूं ना... 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/76566ab6-cdfa-420a-b3f8-7c903a3a559d/vivek_overio.jpg)
विवेक को हाल ही में सुनील शेट्टी के साथ राजनीतिक नाटक सीरीज धारावी बैंक में देखा गया था. शो का प्रीमियर विशेष रूप से ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर हुआ और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. वह अगली बार आगामी एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में दिखाई देंगे.