Vikrant Massey Birthday: विक्रांत मैसी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं. वह उन कुछ टीवी अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने फिल्मों में नाम कमाया है. आज एक्टर अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आइये देखते हैं उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में, जो आप ओटीटी पर घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं.
![Vikrant Massey Birthday: Ott के बादशाह हैं विक्रांत मैसी, अभी एंजॉय करें उनकी ये सुपरहिट फिल्में 1 12Th Fail](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/12th-fail-2.jpg)
12वीं फेल (12th Fail)
विक्रांत मैसी की लेटेस्ट फिल्म 12वीं फेल आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर बेस्ड है, जिन्होंने गरीबी को मात देकर यूपीएससी की परीक्षा पास की. विक्रांत ने मूवी में जबरदस्त काम किया है. आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
![Vikrant Massey Birthday: Ott के बादशाह हैं विक्रांत मैसी, अभी एंजॉय करें उनकी ये सुपरहिट फिल्में 2 Mirzapur](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Mirzapur-3-ott-release-dates.jpg)
मिर्जापुर (Mirzapur)
मिर्जापुर सबसे लोकप्रिय क्राइम वेब सीरीज में से एक है. सीरीज के दोनों पार्ट काफी पॉपुलर हुए थे और अब फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मिर्जापुर में विक्रांत मैसी ने ‘बबलू’ पंडित की भूमिका निभाई है, जिसे फैंस ने खूब सराहा. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
![Vikrant Massey Birthday: Ott के बादशाह हैं विक्रांत मैसी, अभी एंजॉय करें उनकी ये सुपरहिट फिल्में 3 Vikrant Massey 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Vikrant-Massey-1-1024x683.jpg)
लुटेरा (Lootera)
विक्रमादित्य मोटवानी की पीरियड रोमांस फिल्म लुटेरा ओ हेनरी की शॉर्ट स्टोरी द लास्ट लीफ पर बेस्ड है और इसमें रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा और विक्रांत मैसी हैं. यह मैसी की पहली फीचर-लेंथ फिल्म थी और इसमें उन्होंने देवदास मुखर्जी की भूमिका निभाई थी. आप इस पॉपुलर मूवी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
![Vikrant Massey Birthday: Ott के बादशाह हैं विक्रांत मैसी, अभी एंजॉय करें उनकी ये सुपरहिट फिल्में 4 Criminal Justice](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/criminal-justice-1024x683.jpg)
क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)
क्रिमिनल जस्टिस इसी नाम की ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज पर आधारित है और इसमें विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स हैं. मूवी में एक्टर ने जबरदस्त एक्टिंग की थी. आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एंजॉय कर सकते हैं.
Read Also- 12th Fail की सफलता पर विक्रांत मैसी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे लिए एक रिस्टार्ट का…
![Vikrant Massey Birthday: Ott के बादशाह हैं विक्रांत मैसी, अभी एंजॉय करें उनकी ये सुपरहिट फिल्में 5 Love Hostel](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/love-hostel-1024x683.jpg)
लव हॉस्टल (Love Hostel)
लव हॉस्टल में, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म एक जबरदस्त थ्रिलर के रूप में ऑनर किलिंग के मुद्दे की पड़ताल करती है. शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर की ओर से सह-निर्मित फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
![Vikrant Massey Birthday: Ott के बादशाह हैं विक्रांत मैसी, अभी एंजॉय करें उनकी ये सुपरहिट फिल्में 6 A Death In The Gunj](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/A-Death-In-The-Gunj-1024x683.jpg)
ए डेथ इन द गंज (A Death In The Gunj)
ए डेथ इन द गंज कोंकणा सेन शर्मा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है और इसमें विक्रांत मैसी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. आप इसे बिना मिस किए अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
![Vikrant Massey Birthday: Ott के बादशाह हैं विक्रांत मैसी, अभी एंजॉय करें उनकी ये सुपरहिट फिल्में 7 Haseen Dillruba](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Haseen-Dillruba-1024x683.jpg)
हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba)
विनिल मैथ्यू की हसीन दिलरुबा एक जबरदस्त थ्रिलर है, जो कहानी के लास्ट तक आपको बांध कर रखेगा. इसमें तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्द्धन राणे हैं. आप इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.