Veer Zaara Re-release: शाहरूख खान और प्रीति जिंटा की क्लासिक लव स्टोरी ‘वीर जारा’ ने फिर से थिएटर में वापसी की है. 2004 में रिलीज हुई यह फिल्म अब 20 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर देखी जा सकेगी. फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो चुकी है और इसकी एडवांस बुकिंग से साफ जाहिर होता है कि दर्शकों में आज भी इस रोमांटिक ड्रामा के लिए भारी उत्साह है. फिल्म ने पहले ही दिन में 3,000 से ज्यादा टिकट बेचकर साबित कर दिया है कि इसका जादू आज भी बरकरार है.
एडवांस बुकिंग का जबरदस्त क्रेज
शाहरूख खान और प्रीति जिंटा की इस आइकॉनिक फिल्म की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. फिल्म की री-रिलीज को लगभग 250 स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है, और हर स्क्रीन पर सिर्फ एक ही शो रखा गया है. इसके बावजूद ‘वीर जारा’ ने पहले ही दिन में PVR, INOX और Cinepolis जैसे थिएटर चैन में 3,250 टिकट बेच डाले हैं. यह साबित करता है कि यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है.
करीना कपूर की फिल्म से तगड़ी टक्कर
‘वीर जारा’ की री-रिलीज ने पहले ही दिन में करीना कपूर खान की नई फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को कड़ी टक्कर दे दी है. जहां वीर जारा ने मूवी मैक्स जैसे थिएटर में लगभग 300 टिकट बेचे हैं, वहीं करीना की फिल्म से तीन गुना ज्यादा. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीर जारा अपनी री-रिलीज़ के पहले दिन में 15 से 20 लाख रुपये की ओपनिंग कर सकती है.
![Veer Zaara Re-Release: 20 साल बाद कायम है एसआरके और प्रीति का जादू, फिल्म की एडवांस बुकिंग ने मचाई धूम 1 Veer Zara](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/veer-zara-1024x683.jpg)
आने वाले दिनों में बढ़ सकती है चुनौती
हालांकि वीर जारा की री-रिलीज को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन इसे आने वाले दिनों में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ से कड़ी टक्कर मिल सकती है. इसके अलावा सहूम शाह की तुंबाड भी अगले महीने री-रिलीज हो चुकी है.
कहां देख सकते हैं ‘वीर जारा’
अगर आप ‘वीर जारा को थिएटर में फिर से देखना चाहते हैं, तो इसे PVR, INOX, Cinepolis और Movie Max जैसे बड़े थिएटर चैन में देखा जा सकता है. फिल्म की अद्वितीय लव स्टोरी आज भी युवाओं और पुराने दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है.
Also read:अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां
Also read:हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में
Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में