![Rahul Navlani: कौन है राहुल? जिसके बारे में वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में लिखा- मुझे 2.5 साल से टॉर्चर.. 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/48da8a0e-7e45-4873-9f95-6f2d74b0a175/vaishali4.jpg)
![Rahul Navlani: कौन है राहुल? जिसके बारे में वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में लिखा- मुझे 2.5 साल से टॉर्चर.. 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/e1de48f1-95e8-4d4d-a8e6-82017d966ce2/vaishali2.jpg)
वैशाली के शव के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसी राहुल नवलानी के बारे में लिखा था. नोट के मुताबिक राहुल उसे 2.5 साल से हैरेस कर रहा था. वो नहीं चाहता कि उसकी शादी कही और हो.
![Rahul Navlani: कौन है राहुल? जिसके बारे में वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में लिखा- मुझे 2.5 साल से टॉर्चर.. 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/63b903b1-6840-46a7-ab62-2989f0f99eb1/rahul_navlani_news.jpg)
राहुल और वैशाली के पिता का प्लाइवुड का बिजनेस है. राहुल कभी कॉलेज नहीं गया और उसका राहुल लैमनेट्स के नाम से फर्म भी है. राहुल, वैशाली के सोसाइटी में 10-12 सालों से रह रहा है.
![Rahul Navlani: कौन है राहुल? जिसके बारे में वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में लिखा- मुझे 2.5 साल से टॉर्चर.. 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/a1978d44-32c8-409a-b247-42623e783ade/vaishali1.jpg)
वैशाली के भाई नीरज ने बताया कि, राहुल नवलानी और उसके पिता इंदौर में प्लाईवुड का कारोबार करते है. महामारी के दौरान मुंबई से इंदौर लौटने के बाद वैशाली राहुल के संपर्क में आई थी. वैशाली और राहुल जिम में मिलते थे.
![Rahul Navlani: कौन है राहुल? जिसके बारे में वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में लिखा- मुझे 2.5 साल से टॉर्चर.. 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/ffb08179-0f7a-4005-95e3-6f1933830bf7/vaishali_brother_update.jpg)
नीरज ठक्कर ने बताया कि, राहुल नवलानी उसकी बहन वैशाली ठक्कर को बहुत परेशान करता था. वो उससे अक्सर धमकता था का तेरा घर नहीं बसने दूंगा… शादी नहीं होने दूंगा. डायरी में वैशाली ने सब रिलेशनशिप के बारे में लिख रखा था. जिस लड़के से सगाई हुई थी, उसको राहुल मैसेज करता था और धमकाता था.
![Rahul Navlani: कौन है राहुल? जिसके बारे में वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में लिखा- मुझे 2.5 साल से टॉर्चर.. 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/641fdc9b-3685-42c0-9f3f-194d57ea68f0/vaishali5.jpg)
वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में लिखा था, प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना. मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली राहुल और दिशा ने. वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी.