उर्फी की जिंदगी का नया चैप्टर
Urfi Javed : प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने आने वाले रियलिटी शो ‘फॉलो कर लो यार’ की अनाउंसमेंट की है, जिसमें सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद की जिंदगी के अन्नटच पहलुओं को दिखाया जाएगा. यह शो 23 अगस्त से स्ट्रीम होने वाला है और इसमें कुल नौ एपिसोड होंगे. शो में उर्फी की असल जिंदगी की झलक मिलेगी, जो अब तक सिर्फ उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में ही दिखी थी.
शो का प्रोडक्शन और निर्देशन
शो को फजीला अलाना और कामना मेनजेस ने प्रोड्यूस किया है, ओर शोक सोल प्रोडक्शंस के अंडर बन रहा है इसका निर्देशन संदीप कुक्रेजा ने किया है. शो में उर्फी की ग्लैमरस और काबिल-ए-तारीफ लाइफ के पीछे की सच्चाई, उनके संघर्ष, और फैमिली लाइफ की जटिलताओं को उजागर किया जाएगा.
![Urfi Javed : भारत की टॉप वायरल स्टार की अनफिल्टर्ड लाइफ का खुलासा, आ रहा है नया शो 1 Urfi Javed](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG_7418-833x1024.jpeg)
Also read:National lazy day: वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए आज ही देख डालें ये कम्फर्टिंग मूवीज
उर्फी का स्ट्रगल और सफलता
उर्फी जावेद की जिंदगी आसान नहीं रही है. लखनऊ की एक सिंपल लड़की से देश की सबसे बड़ी सोशल मीडिया सेंसेशन बनने तक का सफर बहुत ही स्ट्रगलिंग रहा है. इस शो में उनके स्ट्रगल, शो मैं दिखाया जायेगा कि कैसे उन्होंने अपने स्ट्रगल को कैसे ओवरकम किया. शो के मेकर्स का कहना है कि उर्फी की कहानी उन सभी के लिए इंस्पिरेशनल होगी जो अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं.
उर्फी के पिछले प्रोजेक्ट्स
उर्फी जावेद ने पहले भी टीवी शोज जैसे ‘डायन’ और ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में काम किया है. इसके अलावा, उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ जैसे पॉपुलर रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया है.
उर्फी की नई पहचान
इस शो के जरिए उर्फी की असल जिंदगी के कई राज खुलने वाले हैं. दर्शक उर्फी के इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के पीछे की असली जिंदगी को जान पाएंगे, जो अब तक सबके लिए एक रहस्य थी. इस शो के मीडियम से उर्फी कि लाइफ के अनकहें आसपेक्ट्स को दिखाया जाएगा जो उनकी सोशल मीडिया पर्सनालिटी से बिलकुल अलग हैं.
Also read:बरसात में दोस्तों के साथ फिर से जीने के लिए 4 यादगार फिल्में!
Entertainment trending videos