सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली मूवी की हो रही है वापसी
Upcoming Movies: सनम तेरी कसम के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. 8 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. हाल ही में 10 सितंबर 2024 को इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई. हर्षवर्धन राणे फिर से इस फिल्म के लीड एक्टर के तौर पर वापसी करेंगे. पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही उतना कमाल नहीं किया था, लेकिन ओटीटी पर इसने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की. इमोशनल लव स्टोरी और जबरदस्त म्यूजिक की वजह से ये फिल्म लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है. अब इसका सीक्वल बनना वाकई एक बड़ी बात है.
सीक्वल के लिए स्क्रिप्ट तैयार, डायरेक्टर की खोज जारी
हालांकि फिल्म का स्क्रिप्ट फाइनल हो चुका है और हर्षवर्धन राणे का नाम भी कंफर्म हो गया है, लेकिन डायरेक्टर की तलाश अभी जारी है. प्रोडक्शन टीम चाहती है कि ऐसा डायरेक्टर मिले जो फिल्म की ऑरिजिनल वाइब को बनाए रखते हुए सीक्वल को नया और एक्साइटिंग बना सके. हर्षवर्धन राणे ने खुद एक इंटरव्यू में कहा कि, “फिर से इस मूवी का हिस्सा बनना ऐसे है जैसे किसी पुराने दोस्त से मिलना, जिसे हमेशा से दिल के करीब रखा हो. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट से जुड़कर उन्हें काफी एक्साइटमेंट हो रही है और फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट की क्रिएटिव विजन को बहुत पसंद करते हैं.
![Upcoming Movies: 8 साल बाद फिर से वापसी, कल्ट मूवी का सीक्वल बनने जा रहा है रियलिटी 1 Upcoming Movies](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_9300.jpeg)
फिल्म की कहानी में होगा दम
फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट का कहना है कि, हमने सनम तेरी कसम 2 के लिए एक बेहद दमदार कहानी को लॉक कर लिया है. उन्होंने ये भी कहा कि इस फिल्म में वो ऑरिजिनल फिल्म की लिगेसी को बरकरार रखते हुए कुछ नया और खास लाने की कोशिश करेंगे, ताकि फैंस को एक और यादगार फिल्म मिल सके.
फैंस के लिए ओरिजिनल मूवी का री-रिलीज भी
इस सीक्वल के अलावा, फैंस के लिए एक और बड़ा सरप्राइज ये है कि ऑरिजिनल सनम तेरी कसम 2 को इस साल अक्टूबर में फिर से थिएटर में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की पॉपुलैरिटी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ने के बाद, अब इसे बड़े पर्दे पर फिर से देखने का मौका मिलेगा.
Also read:ये 5 वजह बनाती है विस्फोट को मस्ट वॉच फिल्म
Also read:अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां
Also read:हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में