![Tv Shows Off Air: खराब Trp की वजह से इन 9 शोज पर लगा ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान 1 Baatein Kuch Ankhaee1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/baatein-kuch-ankhaee1-1024x640.jpg)
TV Shows Off Air: राजन शाही का सीरियल बातें कुछ अनकहीं सी 11 मार्च को ऑफ-एयर हो रहा है. शो खराब टीआरपी की वजह से चल नहीं पाया. इसमें मोहित मलिक लीड रोल प्ले कर रहे थे.
![Tv Shows Off Air: खराब Trp की वजह से इन 9 शोज पर लगा ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान 2 Hum Rahe Na Rahein Show](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/hum-rahe-na-rahein-show-1024x640.jpg)
टीना दत्ता और जय भानुशाली का शो हम रहे ना हम कुछ ही महीनों में ऑफ-एयर हो गया. खराब टीआरपी ने शो की बैंड बजा दी.
![Tv Shows Off Air: खराब Trp की वजह से इन 9 शोज पर लगा ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान 3 Saavi Ki Savaari 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/Saavi-Ki-Savaari-1-1024x640.jpg)
कलर्स टीवी का पॉपुलर शो सावी की सवारी ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया. इसमें समृद्धि शुक्ला लीड रोल प्ले कर रही थी. अब समृद्धि ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा का रोल निभा रही है.
![Tv Shows Off Air: खराब Trp की वजह से इन 9 शोज पर लगा ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान 4 Sherdil](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/sherdil-1024x640.jpg)
‘शेरदिल शेरगिल’ का जमकर प्रमोशन किया गया था, लेकिन शो चला नहीं. खराब टीआरपी की वजह से शो पर ताले लग गए और शो बंद हो गया.
![Tv Shows Off Air: खराब Trp की वजह से इन 9 शोज पर लगा ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान 5 Kathaa Ankhee](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/kathaa-ankhee-1024x683.jpg)
सोनी टीवी का शो ‘कथा अनकही’ को शुरू में दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसकी कहानी लोगों के दिलों को छू गई. हालांकि लीप के बाद इसकी टीआरपी गिर गई और ये ऑफ-एयर हो गया.
![Tv Shows Off Air: खराब Trp की वजह से इन 9 शोज पर लगा ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान 6 Meet 1 Pic](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/meet-1-pic-1024x640.jpg)
लगातार 2 साल से अधिक समय तक टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘मीत’ को भी इस वर्ष ऑफ एयर कर दिया गया. 20 नवंबर को बंद होने वाले इस शो की कहानी में बदलाव आने की वजह से दर्शकों ने इससे किनारा कर लिया.
![Tv Shows Off Air: खराब Trp की वजह से इन 9 शोज पर लगा ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान 7 Balika Vadhu 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Balika-Vadhu-2-.jpg)
शिवांगी जोशी का शो बालिका वधू 2 को मेकर्स ने रातों-रात बंद करने का फैसला कर लिया था. शो कुछ महीनों में ही डिब्बा बंद हो गई.
![Tv Shows Off Air: खराब Trp की वजह से इन 9 शोज पर लगा ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान 8 Jennifer Winget](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Jennifer-Winget-1024x645.jpg)
जेनिफर विंगेट के शो बेहद 2 का मेकर्स ने जोर-शोर से प्रमोशन किया था, लेकिन ये शो दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई. शो को आखिर में बंद करना पड़ा.
![Tv Shows Off Air: खराब Trp की वजह से इन 9 शोज पर लगा ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान 9 Saat Vachan](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/saat-vachan-1024x640.jpg)
फहमान खान का शो प्यार के सात वचन धर्मपत्नी टीआरपी बटोर नहीं पाई और बंद हो गई. मेकर्स ने कोशिशें काम नहीं आई और इसे बंद करना पड़ा.