![पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थीं Tunisha Sharma, एक्ट्रेस के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/c7292fb6-dab2-4cd1-9d15-006587d488b5/Tunisha_Sharma_suicide.jpg)
तुनिषा शर्मा की मौत ने सबको झकझौर कर रख दिया. एक्ट्रेस ने महज 20 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस ने महाराणा प्रताप के साथ चंद कंवर के रूप में एक बाल कलाकार के तौर पर अपनी करियर की शुरुआत की. उन्हें पॉपुलैरिटी अशोक सम्राट में अहंकार की भूमिका से मिली.
![पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थीं Tunisha Sharma, एक्ट्रेस के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/fe0d3eaf-e41d-4fdd-965c-4bd1ec16e2af/tunisha_sharma_111.jpg)
आपने शायद 2016 की फिल्म फितूर देखी होगी, जिसमें एक प्यारी लड़की, जिसने कैटरीना का रोल निभाया था. वह और कोई नहीं बल्कि तुनिषा शर्मा थी. उनके फैंस और परिवार वाले प्यार से उन्हें टुन्नो बुलाते थे.
![पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थीं Tunisha Sharma, एक्ट्रेस के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/046ab817-d5d1-43e2-8a56-730883f12d81/tunishaa.jpg)
तुनिशा एक बेहतरीन डांसर थी. इसके लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली. एक्ट्रेस क्रिकेटर विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन थी.
![पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थीं Tunisha Sharma, एक्ट्रेस के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/f6c82757-4b15-42f0-a147-2052ad995bea/tunisha_sharma.jpg)
तुनिषा ने एक इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि डिप्रेशन की वजह से उनका कभी भी काम में मन नहीं लगा. तुनिषा ने आगे कहा, कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया. फिर मैंने अपनी चचेरी बहन को खो दिया और मेरी दादी भी गुजर गईं. मैं इनसब से टूट गई थी.
![पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थीं Tunisha Sharma, एक्ट्रेस के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/80e406df-8ca5-4ba2-b622-25ba6fd2f1de/tunisha_death_case.jpg)
बता दें कि तुनिषा मामले में उनके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि जीशान ने उनपर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया था. कुछ भी साफ नहीं हुआ है. मामले में जांच चल रही है.