TRP Report Week 19: टेलीविजन शोज देखने किसे पसंद नहीं है, दर्शक अपने पसंदीदा सीरियल के जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न को एंजॉय करने के लिए टीवी से चिपके रहते हैं. अब इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें अनुपमा ने बाजी मार ली है और टॉप पर अपना जलवा बरकरार रखे हुए है. रूपाली गांगुली का शो लंबे समय से टॉप स्कोरर रहा है. इसके अलावा झनक, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में और उड़ने की आशा की कहानी भी फैंस को पसंद आ रही है.
अनुपमा
रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुकीर्ति खंडपाल और सुधांशु पांडे का शो अनुपमा 2.3 की टीआरपी रेटिंग के साथ टॉप स्थान पर है. वर्तमान में कहानी अनु के बारे में है, जो सुपरस्टार शेफ प्रतियोगिता जीतकर अपने सपने को जी रही है, लेकिन श्रुति उसकी जिंदगी बर्बाद करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. वह चाहती है कि अनु भारत वापस चली जाए.
![Trp Report Week 19: टीआरपी चार्ट में इस हफ्ते भी अनुपमा को नहीं हिला पाया कोई, जानें टॉप 5 शोज का हाल 1 Anupama](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/anupama-show-1024x683.jpg)
झनक
झनक की सफलता की बदौलत हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन गए हैं. इस हफ्ते टीवी सीरियल को 1.9 की रेटिंग मिली है. फैंस को झनक की हर बात पसंद आ रही है, जिसमें कहानी से लेकर केमिस्ट्री तक शामिल है.
Also Read- TRP Report: ‘अनुपमा’ की बादशाहत बरकरार, इस शो ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को छोड़ा पीछे
ये रिश्ता क्या कहलाता है
राजन शाही की ओर से निर्मित समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को 1.9 की टीआरपी रेटिंग मिली है. पिछले सप्ताह के मुकाबले इसमें ज्यादा सुधार नहीं हुआ है. ऐसा लगता है कि अभीरा और अरमान का तलाक फैंस को पसंद नहीं आया है. अब मेकर्स टॉप पर जाने के लिए कहानी में जरूर बड़े ट्विस्ट लाएंगे.
![Trp Report Week 19: टीआरपी चार्ट में इस हफ्ते भी अनुपमा को नहीं हिला पाया कोई, जानें टॉप 5 शोज का हाल 2 Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Yeh-Rishta-Kya-Kehlata-Hai-7-1024x683.jpg)
गुम है किसी के प्यार में
शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा का शो गुम है किसी के प्यार में लगभग हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है. फैंस इस बात से काफी नाराज हैं कि शक्ति उर्फ ईशान का किरदार काफी घमंडी बनता जा रहा है. वह अपनी पत्नी सवी से बिल्कुल भी प्यार नहीं करता है. इस हफ्ते इसे 1.9 की रेटिंग मिली है.
![Trp Report Week 19: टीआरपी चार्ट में इस हफ्ते भी अनुपमा को नहीं हिला पाया कोई, जानें टॉप 5 शोज का हाल 3 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Ghum-Hai-Kisikey-Pyaar-Meiin1-1024x640.jpg)
उड़ने की आशा
पांचवें स्थान पर टीवी सीरियल उड़ने की आशा है. कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा प्रमुख किरदार निभाते हैं. इस हफ्ते इसकी टीआरपी रेटिंग 1.5 है. शिव शक्ति: तप त्याग तांडव को भी ऐसी ही रेटिंग मिली है.
Also Read- Anupama Upcoming Twist: मास्टरमाइंड श्रुति है अनुपमा की बर्बादी का कारण, आध्या करेगी भंडाफोड़