इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट आ गई है और दर्शकों का फेवरेट शो अनुपमा नंबर एक पर है. दूसरे नंबर पर झनक है. हालांकि आईपीएल का खुमार दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है और इस वजह से सीरियल्स को कम टीआरपी मिल रही है.
![Trp Report पर दिखा Ipl का असर, अनुपमा के सामने नहीं टिक पाया दूसरा सीरियल, जानें टॉप 5 शोज के बारे में 1 Anupama](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/anupama-spoiler-1024x640.jpg)
रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा नंबर एक पर है. इस हफ्ते शो को 2.4 रेटिंग मिली है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, अनुज के घर आध्या की वजह से शिफ्ट हो गई है.
![Trp Report पर दिखा Ipl का असर, अनुपमा के सामने नहीं टिक पाया दूसरा सीरियल, जानें टॉप 5 शोज के बारे में 2 Jhanak](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/jhanak-1-1024x640.jpg)
कुछ महीने पहले ही स्टार प्लस पर सीरियल झनक शुरू हुआ है. झनक, अनुपमा को कड़ी टक्कर दे रहा है. शो को इस हफ्ते 2.0 रेटिंग मिली है. इसमें हिना नवाब और कृशाल आहूजा है.
![Trp Report पर दिखा Ipl का असर, अनुपमा के सामने नहीं टिक पाया दूसरा सीरियल, जानें टॉप 5 शोज के बारे में 3 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Ghum-Hai-Kisikey-Pyaar-Meiin1-1024x640.jpg)
शो गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते भी तीसरे नंबर पर है. झनक के टीआरपी लिस्ट में एंट्री के बाद शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा का शो तीसरे नंबर पर आ गिरा है. शो की टीआरपी 1.8 है.
![Trp Report पर दिखा Ipl का असर, अनुपमा के सामने नहीं टिक पाया दूसरा सीरियल, जानें टॉप 5 शोज के बारे में 4 Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/Yeh-Rishta-Kya-Kehlata-Hai-3-1024x640.jpg)
ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर है. शो को 1.8 रेटिंग मिली है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अभीरा पोद्दार हाउस छोड़ चुकी है और हॉस्टल में शिफ्ट हो गई है. नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभीरा, अरमान को तलाक के पेपर्स देती है.
![Trp Report पर दिखा Ipl का असर, अनुपमा के सामने नहीं टिक पाया दूसरा सीरियल, जानें टॉप 5 शोज के बारे में 5 Imliee](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/imlie-show-1024x683.jpg)
सीरियल इमली इस वीक टीआरपी लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. सीरियल को 1.4 रेटिंग मिली है. वहीं, हाल ही में खबरें आई है कि सीरियल ऑफ-एयर हो रहा है. इसमें साई केतन राव और अद्रिजा रॉय मुख्य रोल निभाते हैं.
![Trp Report पर दिखा Ipl का असर, अनुपमा के सामने नहीं टिक पाया दूसरा सीरियल, जानें टॉप 5 शोज के बारे में 6 Udne Ki Aasha](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/udne-ki-aasha-1024x640.jpg)
छठे नंबर पर कुछ ही महीने पहले शुरू हुआ सीरियल उड़ने की आशा है. शो को 1.3 रेटिंग मिली है. इसका प्रोमो सामने आया था, जिसमें सायली की मां की बेइज्जती उसकी सास करती है, जिसके बाद वो अपनी सास को करारा जवाब देती है.
Also Read- TRP Report: इस नये सीरियल ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को छोड़ा पीछे, ‘अनुपमा’ फिर बना किंग मेकर