13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:03 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Tik Tok स्‍टार फैजल सिद्दिकी के एसिड वाले वीडियो पर भड़कीं लक्ष्‍मी अग्रवाल, पूजा भट्ट ने लगाई लताड़, अब टिकटॉकर ने दी सफाई

Advertisement

tik tok star faizal siddiqui acid attack video controversy acid survivor laxmi agarwal statement: टिकटॉक स्टार (Tik Tok star) फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) को अपने एक वीडियो के चलते बड़े पैमाने पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. फैंस और सेलिब्रिटीज उनके लेटेस्ट वीडियो में एसिड अटैक को बढ़ावा देने के लिए उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. उनके खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने शिकायत दर्ज करायी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

टिकटॉक स्टार (Tik Tok star) फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) को अपने एक वीडियो के चलते बड़े पैमाने पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. फैंस और सेलिब्रिटीज उनके लेटेस्ट वीडियो में एसिड अटैक को बढ़ावा देने के लिए उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. उनके खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने शिकायत दर्ज करायी है. NCW प्रमुख ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि वह इस मामले को TikTok अधिकारियों और पुलिस के सामने उठाएगीं.

- Advertisement -

इस वीडियो की वजह से फैजल सिद्दीकी को लोग सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अभिनेत्री पूजा भट्ट से लेकर एसिड सर्वाइवर लक्ष्‍मी अग्रवाल ने इस वीडियो पर अपना गुस्‍सा जाहिर किया है.

क्‍या है इस वीडियो में

फैजल सिद्दीकी ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वह एक लड़की पर पानी फेंकते दिखाई दे रहे हैं. एक्ट में इस महिला को उसे धोखा देने वाला दिखाया गया है. वीडियो में पानी को एसिड की तरह पेश किया गया है, पानी चेहरे पर फेंकने के बाद एनीमेशन के जरिए महिला का चेहरा जला हुआ दिखाया जाता है. बता दें कि फैजल के टिकटॉक पर 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

लक्ष्‍मी अग्रवाल ने सुनाई खरी-खोटी

वहीं एसिड सर्वाइवर लक्ष्‍मी अग्रवाल ने फैजल सिद्दीकी पर गुस्‍सा जाहिर करते हुए इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं,’ यह वीडियो फैजल सिद्दिकी के लिए है. जिस तरह से आप एसिड अटैक को प्रमोट कर रहे हैं कि एक लड़की ने मना किया तो आप उस पर एसिड डाल देंगे. आपको कितने सारे लोग फॉलो करते हैं और अपने वीडियो के द्वारा इतने गंदे मैसेज दे रहे हैं. आपको पता भी है कि एसिड के एक बूंद से कितना दर्द होता है. आप मेरा चेहरा देख रहे हैं यह एसिड अटैक से ही ऐसा हुआ है. आप खुद को क्रियेटर कहते हैं, क्‍या क्रिएट कर रहे हैं आप, टिकटॉक ऐसे लोगों को कैसे क्रियेटर कह सकता है. अगर फेमस ही होना है तो अच्‍छे वीडियोज बनाकर फेमस होइए.’

https://www.instagram.com/p/CAUp10Xh7JO/

फैजल सिद्दीकी की सफाई

वीडियो पर मच रहे विवाद पर अब फैजल सिद्दीकी ने सफाई दी है. उन्‍होंने लिखा- हैलो फैंस, जैसा कि आप देख रहे हैं, मुझ पर एसिड अटैक का इल्‍जाम लग रहा है. एक वीडियो का आधा हिस्‍सा कट करके, ऐसा दिखाया जा रहा है कि मैं एसिड अटैक को प्रमोट करता हूं. ऐसा कुछ भी नहीं है. आप वीडियो के पहले क्लिप को देख सकते हैं कि मैं पानी पी रहा हूं. प्‍लीज आप समझिए कि यह पानी है. एसिड कौन पीता है?’ उन्‍होंने वीडियो भी साझा किया है.

इसके बाद उन्‍होंने कहा,’ यह मेकअप है. मैंने उसके साथ पहले भी कई वीडियोज में काम किया है. वह उसी तरह से मेकअप के साथ नजर आई है. यह सिर्फ आर्ट का एक पार्ट है. यह मेकअप किसी भी तरह से एसिड विक्टिम को नहीं दर्शाता. यह वीडियो महीनेभर पहले का है और मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अभी इसपर क्‍यों विवाद हो रहा है. इस तरह के आरोप तकलीफ देनेवाले और परेशान करनेवाले हैं. मैं इस तरह की किसी सामग्री को बढ़ावा नहीं देता. मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. उम्‍मीद है आप मेरा सपोर्ट करेंगे. ‘

भड़कीं पूजा भट्ट

फैजल सिद्दीकी के इस वीडियो पर बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट भी भड़क गई हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा,’ इस धरती पर लोगों के साथ क्या गलत है? यह बहुत खराब है. टिकटॉक इंडिया आप इस तरह के कंटेट की कैसे अनुमति दे सकते हैं. इस आदमी को काम करने की जरूरत है. और जो महिला इस वीडियो में है, क्या आपको एहसास भी है कि इस तरह की वीडियो का हिस्सा बनकर आप कितना बड़ा नुकसान कर रही हैं?’

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें