17.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 07:50 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

The Kapil Sharma Show : कविता सुनाकर आशुतोष राणा ने रेणुका शहाणे से कही थी दिल की बात! कपिल शर्मा पर हुआ खुलासा

Advertisement

The Kapil Sharma Show : कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में इस रविवार को अभिनेता आशुतोष राणा ( Ashutosh Rana) अपनी पत्‍नी और अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Sahane) के साथ मेहमान बनकर आनेवाले हैं. अपनी अभिनय कुशलता के लिए पहचानी जाने वाली यह जोड़ी अपनी जिंदगी और करियर के सफर के बारे में बहुत-सी अनसुनी बातें बताएंगे. ऐसे में दर्शकों के लिए भी यह एक मस्ती भरा वीकेंड साबित होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

The Kapil Sharma Show: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में इस रविवार को अभिनेता आशुतोष राणा ( Ashutosh Rana) अपनी पत्‍नी और अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Sahane) के साथ मेहमान बनकर आनेवाले हैं. अपनी अभिनय कुशलता के लिए पहचानी जाने वाली यह जोड़ी अपनी जिंदगी और करियर के सफर के बारे में बहुत-सी अनसुनी बातें बताएंगे. ऐसे में दर्शकों के लिए भी यह एक मस्ती भरा वीकेंड साबित होगा.

शो में इस दौरान आशुतोष राणा ने अपनी और रेणुका शहाणे की लवस्टोरी के बारे में बताया. आशुतोष ने कहा कि, निर्देशक रवि राय उन दोनों के साथ एक शो करना चाहते थे लेकिन आशुतोष ने इस मौके का फायदा उठाते हुए रवि से रेणुका का नंबर मांग लिया. जिसके बाद आशुतोष ने रेणुका की आंसरिंग मशीन पर एक मैसेज छोड़ा, जिसमें उन्होंने रेणुका को दशहरा की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद कुछ समय तक संदेशों का सिलसिला जारी रहा और फिर रेणुका ने आशुतोष को अपना पर्सनल नंबर दे दिया.

आशुतोष ने कहा, “मैंने उसी दिन रात को 10:30 बजे इन्हें कॉल कर दिया और कहा, ‘थैंक यू रेणुका जी, आपने अपना नंबर दे दिया और ऐसे तीन महीने हम फोन अ फ्रेंड खेलते रहे. हालांकि असली प्रस्ताव बड़ा प्यारा था. जहां आशुतोष को कविताएं पसंद थीं, वहीं रेणुका को गद्य बहुत पसंद थे. आशुतोष ने यह सोचकर रेणुका के लिए एक कविता लिखी कि यदि रेणुका उनमें दिलचस्पी रखती होंगी तो जवाब जरूर देंगी और यदि नहीं तो इसमें रिजेक्शन का कोई सवाल ही नहीं उठता.

Also Read: The Kapil Sharma Show : शो पर वापस लौटे ‘चंदू’, बताया- 6 महीने बाद उन्हें देखते ही कपिल ने क्या बोला

उस समय पर आशुतोष हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे और रेणुका गोवा में थी. जब उन्होंने रेणुका के लिए कविता पढ़कर सुनाई, तो रेणुका ने यह कहकर जवाब दिया कि वो उनसे प्यार करती हैं. इस पर आशुतोष ने उनसे कहा, ‘आप लौटकर आइए, फिर इस विषय पर और बात करते हैं.’ और सभी जानते हैं कि आगे क्या हुआ. वो पिछले कई वर्षों से खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी गुजार रहे हैं.

वहीं, सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में कपिल शर्मा, आशुतोष राणा से पूछते हैं,’ क्‍या आपने ससुरालवालों के दबाव में आकर लिखना शुरू किया?’ अभिनेता ने जवाब दिया,’ मैं लिखता पहले से था. पहले मैं अपने सुख के लिए लिखता था, एक अच्‍छी पत्‍नी मिल जाये तो जिंदगी में वह बंदरगाह के जैसी होती है और कठिन स्‍त्री मिल जाये तो वह बंदरगाह में तूफान के समान होती है.’

Also Read: युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने ‘जिने मेरा दिल लुटेया’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, वायरल VIDEO

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें