![Tara Sutaria ने अपनी ग्लैमर से इंटरनेट पर मचाया तहलका, व्हाइट ड्रेस में एक्ट्रेस दिखी बेहद हसीन 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/924c9987-ef74-4ea8-82af-7b0e95703692/1__1_.jpg)
तारा सुतारिया इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तड़प को लेकर चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में उनके साथ अहान शेट्टी हैं. तारा आदर जैन के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
![Tara Sutaria ने अपनी ग्लैमर से इंटरनेट पर मचाया तहलका, व्हाइट ड्रेस में एक्ट्रेस दिखी बेहद हसीन 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/95d2cd63-6369-488f-abf4-5d0e2d629b50/2.jpg)
तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की है. यह फोटोज इंटरनेट पर ताबड़तोड़ तरीके से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस उनकी फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं.
![Tara Sutaria ने अपनी ग्लैमर से इंटरनेट पर मचाया तहलका, व्हाइट ड्रेस में एक्ट्रेस दिखी बेहद हसीन 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/bc47e592-1d78-4be5-b8b0-0ab8cf9b3699/3.jpg)
तारा ने फोटोज में व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. क्रॉप टॉप के साथ तारा ने पैंट्स पहन रखे थे. इसे साथ ही उन्होंने काला चश्मा भी लगाया है.
![Tara Sutaria ने अपनी ग्लैमर से इंटरनेट पर मचाया तहलका, व्हाइट ड्रेस में एक्ट्रेस दिखी बेहद हसीन 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/2152e171-02f0-4a18-9e2e-a43c38e17cab/4.jpg)
तारा के इस फोटोशूट की तारीफ हो रही हैं. फैंस हार्ट इमोजी भेज रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, कि आप बिल्कुल वैनिला आईस्क्रीम लग रही है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आप काफी हॉट लग रही है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, तड़प के लिए ऑल द बेस्ट तारा, आप फाड़ दोगी.
![Tara Sutaria ने अपनी ग्लैमर से इंटरनेट पर मचाया तहलका, व्हाइट ड्रेस में एक्ट्रेस दिखी बेहद हसीन 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/0e995f8c-ce9a-45bc-9d93-029218b6e050/5.jpg)
तारा सुतारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं. वहीं फैंस भी उनकी फोटोज को जबरदस्त लाइक्स देते हैं.
![Tara Sutaria ने अपनी ग्लैमर से इंटरनेट पर मचाया तहलका, व्हाइट ड्रेस में एक्ट्रेस दिखी बेहद हसीन 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/eebb8553-7dc5-423c-b624-320cdfd5e332/6.jpg)
पिछले दिनों तारा की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस जल्द ही अपने ब्याफ्रेंड आदर खान के साथ शादी करने वाली है. हालांकि अब एक्ट्रेस का कहना है कि वह फिलहाल करियर पर फोकस करेंगी.
![Tara Sutaria ने अपनी ग्लैमर से इंटरनेट पर मचाया तहलका, व्हाइट ड्रेस में एक्ट्रेस दिखी बेहद हसीन 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/5e0d9c50-0b3b-41c5-9092-148e9bcb99a0/7.jpg)
तारा सुतारिया की तड़प जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में वह सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ काम कर रही हैं. फिल्म को लेकर फैंस में काफी बज है.