![Taarak Mehta की इस एक्ट्रेस ने शीशे के सामने चेहरा छुपाकर शेयर की बोल्ड फोटोज, फैंस बोले क्या बात है 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/6814dc74-d770-4f40-8d94-d47353caf044/aradhana_Sharma_photos.jpg)
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो के हर किरेदार को दर्शक काफी पसंद करते है. सभी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सीरियल में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी को भी दर्शक का ढ़ेर सारा प्यार मिलता है. शो में जेठालाल-बबीता जी की जोड़ी, चंपलचाचा-जेठालाल की जोड़ी दर्शकों को खूब हंसाते हैं.
![Taarak Mehta की इस एक्ट्रेस ने शीशे के सामने चेहरा छुपाकर शेयर की बोल्ड फोटोज, फैंस बोले क्या बात है 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/88f4bb58-95d2-4fe0-82b6-0ce8d48a2259/aradhana_Sharma_bold_photos.jpg)
इस शो की रीटा रिपोर्टर यानी की आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस का दिल जीतती है. वहीं फैंस उनकी तसवीरों को काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. आराधना की फोटोज मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.
![Taarak Mehta की इस एक्ट्रेस ने शीशे के सामने चेहरा छुपाकर शेयर की बोल्ड फोटोज, फैंस बोले क्या बात है 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/2a74c3ad-4cf3-47bf-a104-2cf7d84edd8b/aradhana_Sharma_glamorous_photos.jpg)
अब एक बार फिर से आराधना शर्मा ने इसंटाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की हैं. तसवीरों में एक्ट्रेस मिरर के सामने खड़ी होकर पोज दे रही हैं. तसवीर में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. इस दौरान वह लाइट पर्पल कलर की ब्रालेट पहने हुई हैं. तस्वीर में आराधना का टोन्ड फिगर साफ देखा जा सकता है. आराधना की इन फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. फैंस इस फोटो पर जमकर हार्ट और दिल वाले रिएक्शन भेज रहे हैं.
एक फैन ने उनकी फोटो पर कमेंट कर लिखा, आईफोन 13 प्रो से ज्यादा आप कूबसूरत लग रही हो. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, वाव कितनी ऑसम लग रही हो आप…किलर ब्यूटी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या बात है…एकदम बिंदास
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब आराधना ने इतनी बोल्ड फोटोज शेयर की हो, इससे पहले भी एक्ट्रेस ने अपनी तसवीरों से फैंस का दिल जीत लिया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तसवीरें शेयर की थी, जिसमें वह डीप नेक वनपीस ड्रेस में नजर आ रही थी. तस्वीरें आग लगाने वाले थे.