![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन की वापसी पक्की! तारक मेहता टीम के इन स्टार्स के साथ आई नजर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/e65b6028-1b55-44fb-a2a2-87bb2ce0c13b/disha_vakani_dayabn_tmkoc.jpg)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस 6 सालों से सीरियल में नजर नहीं आ रही है.
दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से साल 2017 में ब्रेक लिया था. उसके बाद से ही वो शो में वापस नहीं आई. हालांकि शो में उनके आने की खबरें आती रहती है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन की वापसी पक्की! तारक मेहता टीम के इन स्टार्स के साथ आई नजर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/d4ea2fa7-4334-439b-a696-7cf21462388c/disha2__1_.jpg)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी के बीच दिशा वकानी की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तसवीर में एक्ट्रेस पलक सिधवानी, नितेश भलूनी, सुनयना फौजदार के साथ पोज देती दिख रही है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन की वापसी पक्की! तारक मेहता टीम के इन स्टार्स के साथ आई नजर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/d8a7a45a-74f5-41d1-88af-a8dc670f1810/disha1__1_.jpg)
दिशा वकानी अपनी बेटी के साथ दिख रही है. एक्ट्रेस ने लाल आउटफिट पहना हुआ है और उसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही है. उनकी बेटी भी काफी प्यारी लग रही है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन की वापसी पक्की! तारक मेहता टीम के इन स्टार्स के साथ आई नजर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/155ff203-0083-4aec-ae50-cae9f9dbf241/dayaben_jethalal.jpg)
वहीं, हाल ही में तारक मेहता शो में दिखाया गया था कि जेठालाल बहुत खुश है, क्योंकि सुंदर ने उसे आश्वासन दिया है कि वह दया को दिवाली के दौरान गोकुलधाम वापस लाएगा. गोकुलधाम वासी भी इस खबर से काफी खुशी थी.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन की वापसी पक्की! तारक मेहता टीम के इन स्टार्स के साथ आई नजर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/3f084eba-363b-4ce2-a1af-6133cb07872a/daya_jetha_news.jpg)
दयाबेन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस नहीं लौटी और इस वजह से मेकर्स को यूजर्स ने काफी ज्यादा ट्रोल किया. यूजर्स ने मेकर्स पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी भावनाओं के साथ खेला.
दिशा वकानी ने 2008 में सिटकॉम में मुख्य महिला भूमिका निभाई थी. शो में उनकी एक्टिंग और और जिस तरह से वो बोलती थी, वो दर्शकों को काफी पसंद आती थी.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन की वापसी पक्की! तारक मेहता टीम के इन स्टार्स के साथ आई नजर 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/933180bd-d0c8-4d6a-b537-f6070b0dd9b9/disha1.jpg)
कुछ समय पहले दिशा वकानी अपने पति और बच्चों के साथ नजर आई थी. वो किसी प्रोगाम में नजर आई थी. उनके साथ उनके पति मयूर भी दिखे थे.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन की वापसी पक्की! तारक मेहता टीम के इन स्टार्स के साथ आई नजर 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/6fbe47d2-94d8-4ca7-8eb2-34e24235742c/sailesh_lodha_tmkoc.jpg)
हाल ही के कुछ सालों में तारक मेहता का उच्टा चश्मा को कई किरदारों ने अलविदा कहा है. उसमें दिशा वकानी, भव्या गांधी, जेनिफर मिस्त्री, शैलेश लोढ़ा और नेहा मेहता, राज अनादकट का नाम शामिल है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन की वापसी पक्की! तारक मेहता टीम के इन स्टार्स के साथ आई नजर 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/0662d27a-a2d7-4371-ac14-5e2adf228ae3/palak3_cvr.jpg)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू यानी पलक सिधवानी ने दयाबेन की तसवीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बता दें कि पलक ने शो में निधि भानुशाली को रिप्लेस किया था.
Also Read: Anupama: लीप से पहले ऐसे खत्म होगा अनुपमा और अनुज का रिश्ता! शाह-कपाड़िया परिवार से तोड़ेगी सारे रिश्ते