![Munmun Dutta Photos: व्हाइट ड्रेस में 'बबीता जी' ने लगाया ग्लैमर का तड़का, कैमरे के सामने दिए दिलकश पोज 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/64c385ae-e11c-4a7e-802e-0759b28aa48e/munmun.jpg)
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी की भूमिका मुनमुन दत्ता 13 साल से निभाती आ रही है. मुनमुन ने अपनी लेटेस्ट तसवीर शेयर की है. इनमें वो व्हाइट शार्ट ड्रेस में नजर आ रही है. स्लीवलेस नेट वाले ड्रेस में बबीता बेहद स्टनिंग लग रही है. हर फोटो में वो अलग पोज दे रही है.
![Munmun Dutta Photos: व्हाइट ड्रेस में 'बबीता जी' ने लगाया ग्लैमर का तड़का, कैमरे के सामने दिए दिलकश पोज 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/34a76ee1-27e1-4197-87b1-753e62712009/munmun2.jpg)
मुनमुन दत्ता ने तसवीरों के साथ कैप्शन में लिखा, बस एक और रविवार की पोस्ट. एक्ट्रेस ने इस लुक में अपने बालों को ओपन ही रखा है और कैमरे को देखकर दिलकश पोज दे रही है. मुनमुन को फैंस का दिल जीतना कैसे है, वो अच्छी तरह से आता है. इन फोटोज से वो अपने चाहने वालों के होश उड़ा रही है.
![Munmun Dutta Photos: व्हाइट ड्रेस में 'बबीता जी' ने लगाया ग्लैमर का तड़का, कैमरे के सामने दिए दिलकश पोज 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/6bfeec41-5cba-40a5-85fe-627bac037cea/munmun3.jpg)
एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की तसवीरों पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. तसवीरों पर अबतक हजार से ज्यादा लाइक्स है और कमेंट में एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपका पोस्ट हमारा दिन स्पेशल बना देता है. एक औप यूजर ने लिखा, आज तो जेठालाल पूरा फिदा हो जाएगा आप पर. एक और यूजर ने लिखा, आप सच में बहुत खूबसूरत है मैम. एक अन्य यूजर ने लिखा, हर तसवीर में आप गार्जियस लग रही है.
![Munmun Dutta Photos: व्हाइट ड्रेस में 'बबीता जी' ने लगाया ग्लैमर का तड़का, कैमरे के सामने दिए दिलकश पोज 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/94eb54a8-26ed-453a-9c3b-5e7ffdde3487/munmun4.jpg)
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. फैंस के साथ वो अपनी डांस वीडियोज भी शेयर करती है. इन रील्स वीडियोज में वो अलग- अलग गानों पर कमाल के डांस मूव्स करती नजर आती है. उनके एक्सप्रेशन भी गानों से बिल्कुल मैच करते होते है. बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 में बतौर चैलेंजर के रूप में नजर आई थी.
![Munmun Dutta Photos: व्हाइट ड्रेस में 'बबीता जी' ने लगाया ग्लैमर का तड़का, कैमरे के सामने दिए दिलकश पोज 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/cd85837f-b328-439e-9971-371934bdc4b5/munmun5.jpg)
मुनमुन दत्ता का यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वो फैंस के सवालों का जवाब देती है. साथ ही इसपर अपनी लाइफ से जुड़ी बातें भी फैंस को बताती है. हाल ही में उन्होंने विंटर केयर पर वीडियो बनाया था. उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. बता दें कि तारक शो में मुनमुन की इंट्री दिलीप जोशी के कहने पर हुई थी. शो में जेठालाल का रोल दिलीप निभाते है और उनदोनों की नोंकझोंक दर्शकों को काफी पसन्द आती है.