OTT: एनिमल जैसी फिल्में एक्शन और क्राइम शैली वाली फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती है. ऐसे में अगर आप क्राइम ड्रामा, सस्पेंस थ्रिलर जैसी मूवीज पसंद करते हैं. तो इन फिल्मों को देखना बिल्कुल भी मिस न करें. लिस्ट में बदलापुर से लेकर कबीर सिंह तक शामिल है.
![सस्पेंस थ्रिलर देखने के हैं शौकीन, तो अभी Ott पर देख डाले एनिमल जैसी ये 7 फिल्में, ट्विस्ट-टर्न देख चकरा जाएगा सिर 1 Arjun Reddy](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/arjun-reddy-1024x683.jpg)
अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy)
विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म अर्जुन रेड्डी देशमुख की जिंदगी को दिखाता है, जो शराब और गुस्सा करने वाला एक सर्जन रहता है. जब उसे पता चलता है कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और से शादी कर रही है, तो वह खुद को बर्बाद कर लेता है. मूवी को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एंजॉय कर सकते हैं.
![सस्पेंस थ्रिलर देखने के हैं शौकीन, तो अभी Ott पर देख डाले एनिमल जैसी ये 7 फिल्में, ट्विस्ट-टर्न देख चकरा जाएगा सिर 2 Kabir Singh](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/kabir-singh-1024x683.jpg)
Also Read- Heeramandi OTT: हीरामंडी का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट
कबीर सिंह (Kabir Singh)
कबीर सिंह को संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया है और आप इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. कहानी की बात करें तो, शाहिद को प्रीति सिक्का नाम की एक लड़की से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है. फिर कैसे ये दोनों अलग होते हैं और वह प्रीति को भूलाने के लिए शराब पीना शुरू कर देता है, इसको फिल्मी पर्दे पर काफी अच्छे से दिखाया गया है.
![सस्पेंस थ्रिलर देखने के हैं शौकीन, तो अभी Ott पर देख डाले एनिमल जैसी ये 7 फिल्में, ट्विस्ट-टर्न देख चकरा जाएगा सिर 3 Ghajini Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/ghajini-film-1024x683.jpg)
गजनी (Ghajini)
अगर आपको सस्पेंस वाली फिल्में पसंद है, तो गजनी आपके लिए परफेक्ट वॉच है. लोहे की छड़ की मार से संजय (आमिर खान) ऐसी बीमारी से ग्रसित हो जाता है, जहां उसे पंद्रह मिनट से अधिक कुछ भी याद नहीं रहता. इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं.
![सस्पेंस थ्रिलर देखने के हैं शौकीन, तो अभी Ott पर देख डाले एनिमल जैसी ये 7 फिल्में, ट्विस्ट-टर्न देख चकरा जाएगा सिर 4 Badlapur Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/badlapur-film-1024x683.jpg)
बदलापुर (Badlapur)
वरुण धवन और यामी गौतम स्टारर बदलापुर क्राइम ड्रामा जॉनर की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है. इसमें रघु अपनी पत्नी और बेटे की मौत का बदला लेता है. इसे जी5 पर एंजॉय कर सकते हैं.
![सस्पेंस थ्रिलर देखने के हैं शौकीन, तो अभी Ott पर देख डाले एनिमल जैसी ये 7 फिल्में, ट्विस्ट-टर्न देख चकरा जाएगा सिर 5 Gangs Of Wasseypur](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Gangs-of-Wasseypur-1024x683.jpg)
गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)
गैंग्स ऑफ वासेपुर में, सरदार अपने पिता का बदला लेने के लिए निकलता है, जिनकी हत्या एक राजनेता और खनन सरगना रामाधीर सिंह ने की थी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
![सस्पेंस थ्रिलर देखने के हैं शौकीन, तो अभी Ott पर देख डाले एनिमल जैसी ये 7 फिल्में, ट्विस्ट-टर्न देख चकरा जाएगा सिर 6 Haider Film](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/haider-film-1024x683.jpg)
हैदर (Haider)
हैदर को आप नेटफ्लिक्स पर घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. इसमें एक युवा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए निकलता है. शाहिद कपूर ने इसमेंम बेहतरीन एक्टिंग की है.
Also Read- OTT पर इस हफ्ते देखें ये धांसू फिल्में, वीकेंड हो जाएगा मजेदार