सुरवीन चावला चमकदार सफर का एक और अध्याय
Surveen chawla birthday:सुरवीन चावला जिनका जन्म 1 अगस्त 1984 को चंडीगढ़ में हुआ, एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से हर मंच पर अपनी छाप छोड़ी है. पंजाबी गानों से लेकर टीवी शो और साउथ इंडस्ट्री तक, उनकी जर्नी इंस्पिरेशनल रही है. आइए जानते हैं सुरवीन चावला के करियर और उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
टीवी से शुरू हुआ करियर का सफर
सुरवीन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी पर की थी. उन्होंने ‘कहीं तो होगा’ सीरियल में चारू के किरदार से शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’ में भी नजर आईं. इन शोज़ ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में एक खास पहचान दिलाई. 2008 में ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ नामक डांस रियलिटी शो में भी सुरवीन ने हिस्सा लिया, जहां उन्होंने क्रिकेटर एस. श्रीसंत के साथ जोड़ी बनाई. उनकी डांसिंग प्रतिभा ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
![Surveen Chawla Birthday: पंजाबी गानों से लेकर टीवी शो तक, सुरवीन चावला ने कुछ इस तरह साउथ इंडस्ट्री में बनाई अपनी जगह 1 Surveen Chawla](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_6778.jpeg)
साउथ इंडस्ट्री में एंट्री
सुरवीन ने अपने करियर का विस्तार साउथ इंडस्ट्री में भी किया. 2008 में कन्नड़ फिल्म ‘परमेशा पानवाला’ से उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारिफ कि गई थी. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘मूंदरू प्रति मूंदरू कधल’ और ‘पुथिया थिरुप्पंगल’ जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों ने उनके करियर को एक नया मोड़ दिया और उन्हें साउथ इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई.
पंजाबी सिनेमा में सफलता की ऊंचाइयां
सुरवीन ने 2011 में पंजाबी फिल्म ‘धरती’ से पंजाबी सिनेमा में कदम रखा. इस फिल्म ने उन्हें पंजाबी सिनेमा में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया. इसके बाद ‘साडी लव स्टोरी’, ‘सिंह वर्सेज कौर’, और ‘डिस्को सिंह’ जैसी सक्सेसफुल फिल्मों में इंपोर्टेंट रोल किया. जो उनके टैलेंट को दिखाता है.
![Surveen Chawla Birthday: पंजाबी गानों से लेकर टीवी शो तक, सुरवीन चावला ने कुछ इस तरह साउथ इंडस्ट्री में बनाई अपनी जगह 2 Surveen Chawla](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_6779-832x1024.jpeg)
बॉलीवुड की दुनिया में कदम
सुरवीन ने बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई. उन्होंने ‘हेट स्टोरी 2’ और ‘क्रिएचर 3डी’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. ‘हेट स्टोरी 2’ में उनके इंपोर्टेंट रोल्स ने उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान दिलाई. इसके अलावा उन्होंने ‘वेलकम बैक’ और ‘अग्ली’ जैसी फिल्मों में अपने टैलेंट को साबित किया.
निजी जीवन की झलक
सुरवीन ने 2015 में अक्षय ठक्कर से शादी की. उनकी शादी इटली में हुई थी और उन्होंने इसे दो साल तक छिपाकर रखा. 2017 में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने शादी की खबर साझा की. उनके एक बेटी भी है जो उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशी है.
![Surveen Chawla Birthday: पंजाबी गानों से लेकर टीवी शो तक, सुरवीन चावला ने कुछ इस तरह साउथ इंडस्ट्री में बनाई अपनी जगह 3 Surveen Chawla](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_6780-617x1024.jpeg)
सुरवीन की नेट वर्थ और आने वाले प्रोजेक्ट्स
सुरवीन की नेट वर्थ 3 मिलियन डॉलर के आसपास है. उन्होंने अपने करियर के दौरान फिल्मों, टीवी शो और मॉडलिंग से अच्छा खासा पैसा कमाया है. हाल ही में, उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया है लेकिन जल्द ही वह एक साउथ फिल्म में नजर आने वाली हैं.
सुरवीन चावला का करियर: ए इंस्पिरेशन फॉर अस
सुरवीन चावला ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर हर मंच पर अपना परचम लहराया है. उनकी जर्नी ओर सक्सेस नये टैलेंट्स के लिये इंस्पिरेशन है.
Entertainment Trending Videos