Bokaro News: बोकारो के युवाओं ने देश-प्रदेश में शिक्षा व खेल में ही नहीं, बल्कि रंगमंच के क्षेत्र में भी प्रतिभा का डंका बजाया है. इस्पात नगरी के युवा मायानगरी में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे हैं. वास्तु विहार फेज-वन, चीरा चास निवासी बीएसएल के प्लांट कंट्रोल-पीपीसी एंड एससी विभाग के पूर्व उपप्रबंधक उत्तम कुमार गुप्ता व गृहिणी मधु गुप्ता की पुत्री कावेरी प्रियम सोनी सब टीवी पर 12 दिसंबर सोमवार से प्रसारित होने वाले सीरियल ”दिल दिया गल्लां’‘ (Dil Diya Gallan) में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी. सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 7:30 बजे से प्रसारित होने वाले इस सीरियल में कावेरी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आयेंगी. इसको लेकर कावेरी के साथ-साथ उसके माता-पिता व भाई उत्साहित है.
![Sony Tv के शो 'दिल दिया गल्लां' में नजर आएंगी बोकारो की कावेरी, फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/b2156882-d57a-4d17-980b-688f434b72e6/k.jpg)
अभिनय के क्षेत्र में कावेरी बोकारो के साथ-साथ झारखंड का नाम भी गौरवान्वित कर रही है. वे कहती है : अभी बहुत कुछ करना बाकी है. कावेरी प्रियम (Kaveri Priyam) इससे पहले कलर्स टीवी के नागिन-02, शक्ति, स्टार प्लस के ये रिश्ते हैं प्यार के, सोनी सब टीवी के जिद्दी दिल माने ना आदि सीरियल में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी है. लगभग सभी चैनल के लगभग एक दर्जन सीरियल में काम कर चुकी है. इसके अलावा कावेरी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है.
![Sony Tv के शो 'दिल दिया गल्लां' में नजर आएंगी बोकारो की कावेरी, फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/42a3941e-5fef-4d26-bbfb-eb54b3d6c35a/ki.jpg)
संजय दत्त अभिनित फिल्म साहेब बीबी और गैंगस्टर-03 सहित तीन फिल्मों में काम कर चुकी है. कावेरी का भाई रितेश आनंद मुंबई में ही डायरेक्टर है. भाई-बहन मुंबई में अपनी प्रतिभा दिखा रहे है. बचपन से मेधावी रही कावेरी ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड संत जेवियर्स स्कूल सेक्टर वन से किया है. मिस जेवियर का खिताब प्राप्त कर चुकी है. कावेरी ने वीआईटी-वेलोर से बीसीए किया है. वह अपने बैच की टॉपर छात्रा रही. उसके बाद उसने बालाजी टेली फिल्मस से एक्टिंग का कोर्स किया. यहां भी अपने बैच में टॉपर रही.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो