![Sonali Phogat Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थी सोनाली फोगाट, बिग बॉस के लिए थे इतने रुपए 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/cfa23347-6e43-4a1e-a587-03a369d374a9/sonali_phogat_news.jpg)
भाजपा नेता और टिक-टॉक फेम सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में कई चौंकानेवाले खुलासे हो चुके है. सोनाली को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 1979 में हिसार में हुआ था. उनके पति संजय एक भाजपा नेता थे जिनकी 2016 में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी.
![Sonali Phogat Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थी सोनाली फोगाट, बिग बॉस के लिए थे इतने रुपए 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/b49873ab-a165-4710-8807-de002252b295/sonali_phogat_last_video.jpg)
सोनाली फोगाट की एक बेटी है जिसका नाम यशोधरा है. यशोधरा की उम्र 13 साल है. लेकिन क्या आप जानते है सोनाली की कुल संपत्ति क्या है? सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में दूरदर्शन से की थी, जिसमें वो एंकर थी. जिसके बाद उन्होंने साल 2016 में एक्टिंग में कदम रखा था.
![Sonali Phogat Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थी सोनाली फोगाट, बिग बॉस के लिए थे इतने रुपए 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/729bdccd-e935-4811-a62e-65e1b4ae42b1/sonali_phogat_death_news.jpg)
सोनाली अपने पति की मृत्यु के बाद भाजपा में शामिल हो गईं थी. इस बीच वह टिक टॉक पर काफी लोकप्रिय हो गई. 2019 में उन्होंने आदमपुर से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा. हालांकि वो कुलदीप बिश्नोई से हार गईं.
![Sonali Phogat Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थी सोनाली फोगाट, बिग बॉस के लिए थे इतने रुपए 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/52d07b6b-09d9-4253-8672-fa4d38603924/sonali2.jpg)
सोनाली फोगाट, सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में भी आ चुकी है. वो संत नगर में एक आलीशान घर में रहती थी. उनके पास नोएडा सेक्टर 52 में एक फ्लैट और हिसार में जमीन का एक प्लॉट भी है. उनके पास एक महिंद्रा एक्सयूवी कार भी थी.
![Sonali Phogat Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थी सोनाली फोगाट, बिग बॉस के लिए थे इतने रुपए 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/faa83bb1-7ca8-4868-bb00-eaead06a0319/sonali1.jpg)
सोनाली फोगाट ने अपने चुनावी शपथपत्र में बताया था कि उनका पेशा एक्टिंग और कृषि है. अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक फिल्म के लिए वो 20-25 लाख रुपये और बिग बॉस में प्रति एपिसोड 80,000 रुपये चार्ज करती थीं.
![Sonali Phogat Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थी सोनाली फोगाट, बिग बॉस के लिए थे इतने रुपए 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/b4bbc442-1e32-4ee6-a1e6-bb68851fe594/sonali5.jpg)
चुनावी शपथपत्र में सोनाली फोगाट ने बताया था उनके पास 25,61,000 रुपये की चल संपत्ति और 2,48, 50,000 रुपये की अचल संपत्ति है.