Singham Again: रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ एक बार फिर एक्शन और धमाल का पिटारा लेकर आ रही है. इस बार रोहित शेट्टी ने कुछ बड़ा प्लान किया है और फिल्म में जबरदस्त स्टार्स की एंट्री करवाई है. लेकिन सबसे मजेदार बात ये है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने से पहले ही अपने बजट का 80% रिकवर कर लिया है. हां, सही सुना, फिल्म की नॉन-थिएट्रिकल डील (डिजिटल, सैटेलाइट, म्यूजिक राइट्स) के जरिए ये बड़ा कमाल हुआ है.
स्टार्स का धमाका! इतनी बड़ी कास्ट देख कर मजा आ जाएगा
‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं, लेकिन इस बार जो खास बात है वो ये कि अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी इसमें दिखेंगे. और तो और, दीपिका पादुकोण पहली बार कॉप यूनिवर्स में एंट्री करेंगी और वो भी एक फीमेल पुलिस ऑफिसर बनकर., इसमें अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और श्वेता तिवारी भी नजर आएंगे. मतलब रोहित शेट्टी ने स्टार्स का पूरा धमाका कर दिया है इस बार.
![Singham Again: 250 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म ने रिलीज से 31 दिन पहले बनाए 200 करोड़ 1 Singham Again](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/cropped-singham-again-1-1.jpg)
200 करोड़ की नॉन -थिएट्रिकल डील
अब सबसे बड़ी बात, इस फिल्म की नॉन -थिएट्रिकल डील 200 करोड़ रुपये की हो गई है. डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स ने फिल्म को पहले ही हिट बना दिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ये अजय देवगन और रोहित शेट्टी के लिए सबसे बड़ी डील मानी जा रही है. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इस फिल्म की भारी डिमांड है और इसलिए इसके राइट्स को इतनी बड़ी कीमत पर बेचा गया है.
बजट और रिकवरी की पूरी कहानी
फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है और नॉन -थिएट्रिकल डील के जरिए 200 करोड़ रुपये तो पहले ही रिकवर हो गए हैं. अब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 50 करोड़ कमाने की जरूरत है ताकि ये पूरी तरह से हिट साबित हो जाए. ये वाकई में अनबिलीवेबल है कि रिलीज से पहले ही इतना बड़ा मुनाफा हो गया है.
दिवाली पर होगा बड़ा क्लैश
अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ इस साल दिवाली यानी 1 नवंबर 2024 को रिलीज हो रही है. लेकिन मजा तब आएगा जब कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की ‘भूल भुलैया 3’ भी उसी दिन रिलीज हो रही है. मतलब ये दिवाली बॉक्स ऑफिस पर क्लैश की दिवाली होगी. अब देखना ये होगा कि दोनों फिल्मों में से कौन सी ज्यादा कमाई करती है.
Also read:Singham Again: फिल्म की कहानी में विलन बन अर्जुन करेंगे धमका, जाने क्या है रामायण कनेक्शन
Also read:अगर कर रहे है कॉप यूनिवर्स की फिल्म का इंतजार तो जान ले फिल्म से जुड़े 3 अपडेट