दिवाली पर होगा महाक्लैश
Singham Again: दिवाली 2024 पर बॉलीवुड के दो बड़े दिग्गज, ‘सिंघम 3’ और ‘भूल भुलैया 3’, आमने-सामने होने जा रहे हैं. दोनों फिल्में अपने-अपने फ्रेंचाइजी की बहुत ही सफल और चर्चित फिल्में हैं. इस बार दोनों की टीमें किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, और यह टक्कर बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बना सकती है.
सिंघम 3 की अनाउंसमेंट ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
हाल ही में ‘सिंघम 3’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक छोटा सा अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि फिल्म दिवाली पर ही रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग अभी थोड़ी बाकी है, लेकिन टीम ने इसे किसी भी तरह सितंबर तक पूरा करने का टारगेट रखा है. यह अनाउंसमेंट भूल भुलैया 3 के पोस्टर रिलीज के ठीक बाद आया, जिससे दोनों फिल्मों के बीच टक्कर और भी दिलचस्प हो गई है.
![Singham Again: अगर कर रहे है कॉप यूनिवर्स की फिल्म का इंतजार तो जान ले फिल्म से जुड़े 3 अपडेट 1 Singham Again](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/singham-again-1-1.jpg)
अर्जुन कपूर का बड़ा रोल
रोहित शेट्टी का पूरा फोकस इस बार अर्जुन कपूर पर है. फिल्म में अर्जुन कपूर का किरदार काफी अहम होने वाला है, जिसे आने वाली फिल्मों के लिए भी तैयार किया जा रहा है. अर्जुन का किरदार इतना दमदार होगा कि वो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेगा. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन का कैरेक्टर रावण से इंस्पायर्ड हो सकता है.
फिल्म से लीक हो रहे हैं फोटोज
सिंघम 3 की शूटिंग के दौरान कई फोटोज लीक हो चुकी हैं, जिनमें अजय देवगन और जैकी श्रॉफ के बीच की फाइट सीक्वेंस भी शामिल है. रोहित शेट्टी की स्टाइल को देखते हुए, फिल्म के और भी कैरेक्टर्स की तस्वीरें रिलीज के करीब आते-आते बाहर आ सकती हैं, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ेगी.
इंडियन पुलिस फोर्स का शामिल होना
इस बार सिंघम यूनिवर्स और भी बड़ा होने वाला है. इसमें ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ वेब सीरीज को भी जोड़ा जा रहा है, जिससे कहानी दिल्ली से कश्मीर तक कनेक्ट हो सके, जो फिल्म को और भी दमदार बनाएंगे.
साउथ स्टार्स का कैमियो?
रोहित शेट्टी के अनाउंसमेंट वीडियो में एक ब्लैक स्कॉर्पियो में एंट्री लेने वाले हीरो का हिंट दिया गया है. इससे फैन्स में खलबली मच गई है कि क्या सलमान खान या साउथ के किसी बड़े स्टार की एंट्री हो सकती है? खासकर साउथ स्टार सूर्या और प्रभास का नाम चर्चा में है, जो फिल्म को एक नया ट्विस्ट दे सकते हैं.
क्या सलमान खान ‘सिंघम 3’ में कैमियो करेंगे?
इस बारे में कई चर्चाएं हैं कि ‘सिंघम 3’ में सलमान खान की एंट्री हो सकती है, लेकिन यह अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है. रोहित शेट्टी के अनाउंसमेंट वीडियो में ब्लैक स्कॉर्पियो में एक हीरो की एंट्री ने इस अफवाह को हवा दी है.
Also read:अजय देवगन की फिल्म में क्या सलमान खान करेंगे कैमियो, वायरल फोटो ने इंटरनेट पर मचाई खलबली
Also read:रोहित शेट्टी ने अजय देवगन स्टारर फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हर बार मुझे दर्शकों…
Also read:Singham Again में दमदार होगा श्वेता तिवारी का रोल, अजय देवगन संग करेंगी एक्शन