![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो से वापसी कर रहे हैं सिद्धार्थ सागर, कॉमेडियन ने कही ये बात 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/aa078622-918f-45f3-a145-647cfb5eb22b/Sidharth_Sagar_1.jpg)
स्टैन्ड अप कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर को आखिरी बार जी कॉमेडी शो में देखा गया था. अब एक बार टीवी के मशहूर कॉमेडियन द कपिल शर्मा शो से वापसी करने के लिए तैयार हैं. वो इस शो को लेकर खासा उत्साहित हैं. कपिल शर्मा इस वीकेंड से प्रशंसकों का दिल जीतने के तैयार है. उनकी टीम में कई नये कलाकार भी जुड़ गये हैं.
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो से वापसी कर रहे हैं सिद्धार्थ सागर, कॉमेडियन ने कही ये बात 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/f65a3836-9a37-4336-8905-3261b38b1a34/Sidharth_Sagar_2.jpg)
सिद्धार्थ सागर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में साल 2017 के बाद अपनी वापसी को लेकर कहा, “मैं एक शो ‘केस तो बनता है’ कर रहा था, जिसमें मेरे परफॉरमेंस की बहुत सराहना की गई थी. मुझे लगता था कि मुझे ‘द कपिल शर्मा शो’ की पेशकश होनी चाहिए और अब मैं यहां हूं.”
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो से वापसी कर रहे हैं सिद्धार्थ सागर, कॉमेडियन ने कही ये बात 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/19b8eaf7-2f1c-4d8c-8a6b-97aa15ab65ce/Sidharth_Sagar_3.jpg)
सिद्धार्थ सागर ने कहा, कपिल भाई के साथ शो करना अच्छा लगता है. उनके पास लोगों को हंसाने की कला है. यह मुझे बहुत खुशी देता है जब हम कभी-कभार मंच पर अपने लुक का आदान-प्रदान करते हैं और मैं देखता हूं कि वह मेरी परफॉरमेंस को इंज्वॉय कर रहे हैं. यह एक सच्चे कलाकार की निशानी है क्योंकि वह हमेशा एक और प्रतिभा की सराहना करेगा.” टीवी पर आखिरी कॉमेडी शो 2021 में करने के बाद वो कपिल के कॉमेडी शो में फिर से वापस नजर आनेवाले हैं.
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो से वापसी कर रहे हैं सिद्धार्थ सागर, कॉमेडियन ने कही ये बात 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/9adad5a4-6dfb-4c49-ae9c-eb0e4fe1f0c3/Sidharth_Sagar_4.jpg)
सिद्धार्थ सागर ने कहा, ‘मैंने सीखा है की कला आपके अंदर से आती है और इसे खुद से सीखा नहीं जा सकता. आप इसे दूसरों को देख कर नहीं निखार सकते हैं लेकिन ये भगवान का दिया हुआ गिफ्ट है. आपको शुरुआत करने के लिए प्रतिभा की जरूरत होती है इसे किसी से उधार नहीं लिया जा सकता.’
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो से वापसी कर रहे हैं सिद्धार्थ सागर, कॉमेडियन ने कही ये बात 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/accbb855-82e6-45d0-a592-1ef44f8bef75/Sidharth_Sagar_5.jpg)
सिद्धार्थ सागर से जब पूछा गया कि वो शो में किस तरह से ऐक्ट करने वाले हैं? तो उन्होंने रिप्लाई दिया एनर्जेटिक परफॉरमेंस ,डांस ,कॉमेडी और खूब सारी मस्ती जिसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं. उन्होंने कहा मैं जब भी स्टेज पर होता हूं मुझे किसी भी तरह का दवाब महसूस नहीं होता.