![सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा से लेकर कैटरीना कैफ विक्की कौशल तक, सेलेब्स इन जगहों पर करेंगे न्यू ईयर सेलिब्रेट 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/d2916697-2e75-41af-8d3d-709b4c8307c6/ranbir_alia.jpg)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन-दिनों ब्रह्मास्त्र फिल्म की प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं. आलिया फिल्म आरआरआर की भी प्रमोशन कर रही है. हालांकि इन सब से टाइम निकाल कर दोनों लव बड्स न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए किसी सीक्रेट डेस्टिनेशन पर निकल गए है. खबरों की माने तो ये न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए हैं. फैंस को इन-दोनों के फोटोज का बेसब्री से इंतजार है.
![सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा से लेकर कैटरीना कैफ विक्की कौशल तक, सेलेब्स इन जगहों पर करेंगे न्यू ईयर सेलिब्रेट 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/9bcd7074-fd09-4aa4-998c-0e192ed47c4d/Disha_Tiger_photo.jpg)
साल 2021 को खत्म होने में मात्र कुछ ही दिन बचे है. जल्द ही नया साल आना वाला है. ऐसे में बी-टाउन के हॉट कपल में से एक दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ इन-दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों बीच किनारे की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. दोनों 2022 का आगाज एक साथ मालदीव में करेंगे.
![सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा से लेकर कैटरीना कैफ विक्की कौशल तक, सेलेब्स इन जगहों पर करेंगे न्यू ईयर सेलिब्रेट 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/94ec93ff-77c4-425c-9808-3b0563e8263a/katrina_kaif_vicky_kaushal.jpg)
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते 9 दिसंबर को एक दूसरे के साथ शाही अंदाज में सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी काफी ग्रैंड थी. जिसके बाद दोनों मालदीव हनीमून के लिए गए थे. हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों कपल अपने-अपने काम पर वापस लौट गए. अब खबर है कि न्यूली वेड्स नए साल का आगाज मुंबई में ही करेंगे.
![सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा से लेकर कैटरीना कैफ विक्की कौशल तक, सेलेब्स इन जगहों पर करेंगे न्यू ईयर सेलिब्रेट 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/5c797d2c-cabc-4df0-9394-9c2c17ffc700/kiara_advani_sidharth_malohtra_photo.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी डेटिंग की खबरों से सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों को बीते मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. दोनों इस दौरान काफी स्टाइलिश लग रहे थे. एयरपोर्ट पर पैपराजी को देखकर दोनों ने हाथ भी हिलाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों लव बड्स मालदीव में नए साल का जश्न मनाएंगे.
![सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा से लेकर कैटरीना कैफ विक्की कौशल तक, सेलेब्स इन जगहों पर करेंगे न्यू ईयर सेलिब्रेट 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/bd0a0daa-d4d5-437d-84b8-ff81d1453d94/twinkle_khanna_akshay_kumar.jpg)
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना इन-दिनों अपनी बेटी नितारा के साथ मालदीव में छुट्टियां एंजॉय कर रहे है. दोनों मालदीव की कई फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं. उम्मीद है कि तीनों नए साल को सेलिब्रेट करके ही भारत वापस आएंगे.