18.1 C
Ranchi
Wednesday, February 26, 2025 | 01:57 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

‘जलसा’ की शूटिंग के दौरान शेफाली शाह ने दिखाया अपना ‘परफेक्शन’, सुनाया पर्दे के पीछे का अहम किस्सा

Advertisement

बेहद टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक शेफाली शाह अपने साथ बहुत सारा अनुभव लेकर आती हैं और जिसकी झलक उनकी परफॉर्मेंसेज में साफ नजर आता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेहद टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक शेफाली शाह अपने साथ बहुत सारा अनुभव लेकर आती हैं और जिसकी झलक उनकी परफॉर्मेंसेज में साफ नजर आता है. वो एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें दर्शकों ने हर फिल्म में अलग-अलग भूमिकाओं में देखा है. अब अमेजन प्राइम वीडियो के साथ उनके अगले प्रोजेक्ट ‘जलसा’ में वो एक बार फिर से अपने किरदार से सबको चौंकाने वाली हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि दर्शक उन्हें उनकी आने वाली ड्रामा-थ्रिलर अमेजन प्राइम वीडियो की ‘जलसा’ में एक बहुत ही गहन भूमिका निभाते हुए देखेंगे.

फिल्म का ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें उनकी दमदार परफॉर्मेस ने दर्शकों पर इतना गहरा असर छोड़ा है कि वो अब जलसा को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. हाल ही शेफाली ने जलसा की शूटिंग के एक मजेदार अनुभव को साझा करते हुए बताया, “मजेदार हिस्से थे, लेकिन पहले शॉट के ठीक बाद, यह एक बहुत ही गहन फिल्म है. मेरे लिए, रचनात्मक रूप से- यह बहुत ज्यादा है.”

एक्ट्रेस अपने शॉट को परफेक्ट करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थी. शूटिंग की एक ऐसी ही घटना के बारे में बात करते हुए वह आगे कहती हैं, “एक सीन मेरे दुपट्टे और पर्स की निरंतरता की वजह से शूट करना परेशानी का सबब बन गया था. तो ये सीन ऐसा था कि मैं गैरेज में जाकर लड़के को मारती हूं. तो मैंने डायरेक्टर से पूछा कि वो हॉस्पिटल से आ रही है और रुकसाना अगर बाहर जा रही है, तो वो दुपट्टे के बिना नहीं जाएगी, तो उसका दुपट्टा कहां है.

तब उन्होंने कहा ‘इन्हें दुपट्टा दो” और फिर मैं उस आदमी को आकर मारती हूं. तो जिस तरह से मैं करना चाहती थी, वो ऐसा था कि मैं उसे मारूं, पकडूं और फिर अपने पर्स से मारूं और उसपर उन्होंने हामी भरी. मैंने वैसा किया और वह अच्छा था. लेकिन फिर जब उन्होंने इसे अलग-अलग एंगल्स से लेना शुरू किया, तब वह मेरे दुपट्टे के उस पल से मेल करना चाहते थे, जब वह गिरा था, साथ ही जब मेरा हाथ ऊपर गया, तब पर्स का एक हैंडल नीचे आया था…! इस तरह से सीन की निरंतरता से मेल खाने के लिए हमें इसे फिर से करना पड़ा था.”

आपको बता दें कि जलसा के साथ विद्या बालन की अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और प्राइम वीडियो के साथ मिलकर सामने आने वाली ये तीसरा प्रोजेक्ट है. इतना ही नहीं जलसा प्राइम वीडियो और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के बीच लंबे समय से चले आ रहे जुड़ाव में एक और कदम है, जिसमें शकुंतला देवी, शेरनी, छोरी, राम सेतु, बेहद लोकप्रिय अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ ब्रीद के कई सीज़न शामिल हैं.

Also Read: ‘राधे श्याम’ के मेकर्स को बड़ा झटका, रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हुई प्रभास की फिल्म

वहीं, फिल्म के डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी इससे पहले दर्शकों की पसंदीदा तुम्हारी सुलु के जरिए विद्या बालन के साथ काम कर चुके हैं और अब यह जोड़ी अपनी दूसरी फिल्म के लिए साथ आई है. यह कहना गलत नहीं होगा कि पहली बार दो दमदार कलाकार यानी विद्या बालन और शेफाली शाह स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाली हैं, जो अपने आप में खास होने वाला है. इस तरह से जलसा अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 मार्च को भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में वैश्विक प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर