Shark Tank India 2: शार्क टैंक इंडिया 2 एक बार फिर से शुरू हो चुका है. दर्शक शो को जबरदस्त रिस्पांस दे रहे है. हर दिन देश से अलग-अलग राज्य के इंटरप्रेन्योर आते है और शार्क्स के सामने अपना बिजनेस मॉडल रखते है. किसी को डील मिल जाती है तो किसी को खाली हाथ ही घर लौटना पड़ता है. लेटेस्ट एपिसोड में बिहार की ज्योति भारद्वाज नजर आई, जिसे डील मिल गई. वो फिलहाल अपने बिजनेस की वजह से मुंबई में रहती है.
शार्क टैंक इंडिया 2 में पटना की ज्योति आई नजर
ज्योति भरद्वाज शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में पटना की ज्योति भारद्वाज अपने ब्रांड ‘टीफिट’ को लेकर आई. शो में जाने से पहले होस्ट राहुल कहते है, ज्योति अकेले कही जाती नहीं. अपने साथ दो बॉडीगार्ड रखती है. जिसके बाद दो बच्चे आते है और राहुल कहते है अच्छा आप बॉडीगार्ड है. जिसके बाद उनकी मां ज्योति आती है और राहुल कहते है कि बहुत क्यूट बॉडीगॉर्ड लेकर घूम रही है आप.
ज्योति ने बेटों के साथ मिलकर दिया पीच
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में ज्योति भारद्वाज ने अपने दोनों बेटों के साथ एंट्री ली. ज्योति ने अपने बच्चों के साथ मिलकर शार्क को ‘टीफिट’ के बारे में बताया. ज्योति ने बताया कि ये एक स्वस्थ पेय ब्रांड है और इसके लिए उन्होंने जजेस से 3% एक्वटी पर 50 लाख रुपये की मांग की. ज्योति ने बताया कि उन्होंने इसकी शुरुआत मार्च 2021 की थी. साथ ही बताया कि उनकी सास ने बिजनेस में पहला निवेश किया था.
शार्क को भारद्वाज का पीच करने का तरीका और ब्रांड काफी पसन्द आया. ज्योति को आखिरकार डील मिल गया. ज्योति अमन, अनुपम, पीयूष बंसल और विनीता सिंह सहित सभी चार शार्क को एक साथ लाने में सफल रही. 50 लाख के बदले 8% एक्वटी पर यह डील पूरी हुई. बता दें कि शार्क टैंक इंडिया 2 में 2 जनवरी 2023 से शुरू हुआ है. शो को राहुल दुआ होस्ट करते है. इसमें 6 जज है जिसमें अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह, पीयूष बंसल और अमित जैन है. हर दिन सोमवार से शुक्रवार ये सोनी टीवी पर रात 9 बजे स्ट्रीम होता है.
Shark Tank India 2: शार्क टैंक इंडिया 2 एक बार फिर से शुरू हो चुका है. दर्शक शो को जबरदस्त रिस्पांस दे रहे है. हर दिन देश से अलग-अलग राज्य के इंटरप्रेन्योर आते है और शार्क्स के सामने अपना बिजनेस मॉडल रखते है. किसी को डील मिल जाती है तो किसी को खाली हाथ ही घर लौटना पड़ता है. लेटेस्ट एपिसोड में बिहार की ज्योति भारद्वाज नजर आई, जिसे डील मिल गई. वो फिलहाल अपने बिजनेस की वजह से मुंबई में रहती है.
शार्क टैंक इंडिया 2 में पटना की ज्योति आई नजर
ज्योति भरद्वाज शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में पटना की ज्योति भारद्वाज अपने ब्रांड ‘टीफिट’ को लेकर आई. शो में जाने से पहले होस्ट राहुल कहते है, ज्योति अकेले कही जाती नहीं. अपने साथ दो बॉडीगार्ड रखती है. जिसके बाद दो बच्चे आते है और राहुल कहते है अच्छा आप बॉडीगार्ड है. जिसके बाद उनकी मां ज्योति आती है और राहुल कहते है कि बहुत क्यूट बॉडीगॉर्ड लेकर घूम रही है आप.
ज्योति ने बेटों के साथ मिलकर दिया पीच
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में ज्योति भारद्वाज ने अपने दोनों बेटों के साथ एंट्री ली. ज्योति ने अपने बच्चों के साथ मिलकर शार्क को ‘टीफिट’ के बारे में बताया. ज्योति ने बताया कि ये एक स्वस्थ पेय ब्रांड है और इसके लिए उन्होंने जजेस से 3% एक्वटी पर 50 लाख रुपये की मांग की. ज्योति ने बताया कि उन्होंने इसकी शुरुआत मार्च 2021 की थी. साथ ही बताया कि उनकी सास ने बिजनेस में पहला निवेश किया था.
शार्क को भारद्वाज का पीच करने का तरीका और ब्रांड काफी पसन्द आया. ज्योति को आखिरकार डील मिल गया. ज्योति अमन, अनुपम, पीयूष बंसल और विनीता सिंह सहित सभी चार शार्क को एक साथ लाने में सफल रही. 50 लाख के बदले 8% एक्वटी पर यह डील पूरी हुई. बता दें कि शार्क टैंक इंडिया 2 में 2 जनवरी 2023 से शुरू हुआ है. शो को राहुल दुआ होस्ट करते है. इसमें 6 जज है जिसमें अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह, पीयूष बंसल और अमित जैन है. हर दिन सोमवार से शुक्रवार ये सोनी टीवी पर रात 9 बजे स्ट्रीम होता है.