![Shanaya Kapoor ब्लू टसेल फ्रिंज ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस, जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, Photos 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/8e8d6647-5d4c-4bee-b5fc-c42f797e32d1/shanaya_kapoor_1.jpg)
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. लेकिन वह पहले से ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट और ग्लैमरस अवतार की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं. अब उनकी लेटेस्ट फोटोशूट चर्चा में आ गया है. उन्होंने ब्लू कलर की डीप नेक टसल फ्रींज ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं.
![Shanaya Kapoor ब्लू टसेल फ्रिंज ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस, जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, Photos 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/e9ecf11b-fe3a-48c8-8c3f-da376e88fd87/shanaya_kapoor_2.jpg)
उन्होंने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आपको वह जेम्स डीन दिवास्वप्न आपकी आंखों में नजर आया. इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ओएमजी आप बहुत प्यारी लग रही हैं. एक और यूजर ने लिखा, मैक्सिकन ब्यूटी लग रही हैं आप. एक और यूजर ने लिखा, चांद में भी दाग है लेकिन आप में नहीं.
![Shanaya Kapoor ब्लू टसेल फ्रिंज ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस, जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, Photos 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/a9704c68-be61-4755-8162-aa93642f73ce/shanaya_kapoor_3.jpg)
उन्होंने बालों को बन लुक दिया है. इन तसवीरों को देख लोग खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. बता दें कि हाल ही में शनाया कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. करण जौहर बॉलीवुड में नये चेहरे को लॉन्च कर रहे हैं.
![Shanaya Kapoor ब्लू टसेल फ्रिंज ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस, जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, Photos 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/d2a2e343-f641-4eb5-ad84-8af21c230391/shanaya_kapoor_4.jpg)
बता दें कि, करण जौहर ने मार्च में शनाया कपूर के डेब्यू की घोषणा की थी. उन्होंने उन्हें डीसीए (Dharma Cornerstone Agency) दस्ते के सदस्यों में से एक के तौर पर पेश किया था. फिल्म के जुलाई में फ्लोर पर जाने की बात कही गई थी. लेकिन किन्हीं कारणों से इसमें देरी हुई है.
![Shanaya Kapoor ब्लू टसेल फ्रिंज ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस, जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, Photos 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/40e5ffc5-5ebe-4ae5-ad71-3b10e33012d5/shanaya_kapoor_5.jpg)
शनाया कपूर अपनी कजन जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान संजय कपूर ने इस बात को साफ कर दिया है कि वो बॉलीवुड के लिए तैयार हैं.
![Shanaya Kapoor ब्लू टसेल फ्रिंज ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस, जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, Photos 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/e4435ac4-ada2-42bc-b275-945c2d0ed1ba/shanaya_kapoor_6.jpg)
शनाया कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर उनकी स्टाइलिश तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं यहीं नहीं इंस्टाग्राम पर शनाया कपूर के कई सारे फैन पेज भी हैं, जिनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं.