![पठान की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने इन बॉलीवुड एक्टर्स से लिये थे जिम टिप्स, फिर बहाया था जमकर पसीना 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/b76384ac-5425-44dd-83db-ede118dd644a/shahrukh_khan_photoshoot.jpg)
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में किंग खान को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा गया. उनकी बॉर्डी काफी फिट और एब्स से भरी लग रही थी.
![पठान की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने इन बॉलीवुड एक्टर्स से लिये थे जिम टिप्स, फिर बहाया था जमकर पसीना 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/7a74f80b-0f2d-40dd-aec2-c8124ec03bfa/shahrukh_khan_photo.jpg)
अब कुछ कुछ होता है अभिनेता ने शेयर किया कि कौन से जिम एक्सरसाइज से उन्होंने ये बॉडी बनाई. एक्टर ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अपने वर्कआउट रूटीन में कुछ फेरबदल किया.
![पठान की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने इन बॉलीवुड एक्टर्स से लिये थे जिम टिप्स, फिर बहाया था जमकर पसीना 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/f6703d31-da6a-4080-9436-c8ebc7eecba3/shahrukh_khan.jpg)
शाहरुख ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि अपने जिम सेशन के दौरान क्या करना है. “मेरी सुबह थोड़ी देर से होती, मैं 45 मिनट के लिए जिम गया, कोरोना की वजह से वहां ट्रेनर्स अलाउड नहीं थे, जिसके बाद मैं ने वर्कआउट रूटीन को गूगल किया.
![पठान की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने इन बॉलीवुड एक्टर्स से लिये थे जिम टिप्स, फिर बहाया था जमकर पसीना 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/72474ac2-ad8a-46eb-b98c-7da9d196e79c/shahrukh_khan_pic.jpg)
इससे भी बात नहीं बनी तो बड़े स्टार्स जैसे सलमान खान, टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के साथ वीडियो कॉल किया और उनसे जिम टिप्स लेना शुरू किया. उन्होंने कुछ एक्सरसाइज बताए, जिसे फॉलो किया.
![पठान की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने इन बॉलीवुड एक्टर्स से लिये थे जिम टिप्स, फिर बहाया था जमकर पसीना 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/efcb50d1-55bc-4c4f-9b01-6a894606803b/shahrukh_khan_pic.jpg)
पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. शाहरुख खान के पास तापसी पन्नू के साथ डंकी भी है. इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. वह नयनतारा के साथ जवान फिल्म में भी दिखाई देंगे.