Shah Rukh Khan Best Pose: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के फैन पूरी दुनिया में हैं. वो हमेशा लोगों के दिलों में बसते हैं, चाहे बड़े हों या फिर बच्चे. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर लगातार लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को Isha @ishaaaaa_111 नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्चा स्कूल जाने के क्रम में अपना बैग जमीन पर रखकर शाहरुख खान का खास पोज दे रहा है. यह सब उसकी मां पीछे खड़ी होकर देख रही थी. मां को बच्चे का पोज देना पसंद नहीं आया. इसके बाद उसने पैर से चप्पल निकालकर बच्चे की पिटाई कर दी. आप भी देखें ये वायरल वीडियो…
Isha @ishaaaaa_111 नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया VIDEO
![Shah Rukh Khan Best Pose Video : दे रहा था शाहरुख खान पोज, मां ने उठाई चप्पल और... 1 Shahrukh Khand Best Video Pose](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/shahrukh-khand-best-video-pose.jpg)