![Samantha Ruth Prabhu ने साल 2022 में खूब बटोरी सुर्खियां, ग्लैमर में रश्मिका ने पूजा हेगड़े को छोड़ा पीछे 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/b038be75-f964-4057-a575-0f049a1bc11c/south_actress_top.jpg)
दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों का क्रेज न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में छा गया है. इस साल तेलुगु अभिनेत्रियों की फैन-फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है. सामंथा रुथ प्रभु, रश्मिका मंदाना और पूजा हेगड़े ने सबसे लोकप्रिय महिला सितारों में अपनी जगह बनाई है.
![Samantha Ruth Prabhu ने साल 2022 में खूब बटोरी सुर्खियां, ग्लैमर में रश्मिका ने पूजा हेगड़े को छोड़ा पीछे 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/2207f678-415c-45ac-a48b-fcc5c8bfc8d0/samantha_ruth_prabhu_pic.jpg)
सामंथा रुथ प्रभु
यशोदा स्टार सामंथा रुथ प्रभु ने कभी अपनी तलाक को लेकर तो कभी अपनी मायोजिटिस बीमारी के लिए खबर बनाई. एक्ट्रेस जब कॉफी विद करण में आई थी. तब उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई सनसनी खेज खुलासे किए थे.
![Samantha Ruth Prabhu ने साल 2022 में खूब बटोरी सुर्खियां, ग्लैमर में रश्मिका ने पूजा हेगड़े को छोड़ा पीछे 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/71c91a0c-16ca-4c20-a4d8-042d7747aac6/rashimika_mandana_1.jpg)
रश्मिका मंदाना
कर्नाटक सुंदरी रश्मिका मंदाना काफी पॉपुलर है. इस साल उनके चाहने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है. एक्ट्रेस ने साउथ में धमाल मचाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी गुडबॉय से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वह विजय देवरकोंडा संग अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में रही.
![Samantha Ruth Prabhu ने साल 2022 में खूब बटोरी सुर्खियां, ग्लैमर में रश्मिका ने पूजा हेगड़े को छोड़ा पीछे 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/b60b804e-9cc7-44df-97de-9406f29fbeed/pooja_hedge.jpg)
पूजा हेगड़े
साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्ट्रेस साउथ के साथ-साथ हिन्दी फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है. वह जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में दिखाई देंगी. वह फिल्म सर्कस में भी नजर आएंगी.
काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल का तो क्या ही कहना, एक्ट्रेस इसी साल मां बनी है. उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. बेबी के साथ अक्सर एक्ट्रेस को स्पॉट किया जाता है.
![Samantha Ruth Prabhu ने साल 2022 में खूब बटोरी सुर्खियां, ग्लैमर में रश्मिका ने पूजा हेगड़े को छोड़ा पीछे 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-07/b9b1df3c-a4d9-4c50-8fdb-b08b16576623/Tamannaah_Bhatia___.jpg)
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया अपनी ग्लैमरस फोटोशूट से इंस्टाग्राम पर आग लगाती है. तमन्ना एक तरह से स्टाइल आइकन बन गई हैं. उन्होंने हाल ही में बबली बाउंसर में काम किया था. जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.