![Salman Khan: जब सलमान खान ने जला दी थी अपने पिता की पूरी सैलरी, पूरे महीने पड़ोसी से मांगकर खाया था खाना 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/1efb4a7f-609f-4ca3-8864-47feec75e480/salman_khan_news.jpg)
सलमान खान बॉलीवुड पर राज करने वाले तीन खानों में से एक हैं. अभिनेता ने तीन दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. भाईजान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
![Salman Khan: जब सलमान खान ने जला दी थी अपने पिता की पूरी सैलरी, पूरे महीने पड़ोसी से मांगकर खाया था खाना 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/cc3cb34d-667e-405a-99cd-4d8d769686a8/salman_khan_1_.jpg)
आज भाईजान अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए बीते दिनों मनीष पॉल को बिग बॉस 16 के मंच पर देखा गया. यहां घरवालों से लेकर मनीष तक सभी ने सलमान खान का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया.
![Salman Khan: जब सलमान खान ने जला दी थी अपने पिता की पूरी सैलरी, पूरे महीने पड़ोसी से मांगकर खाया था खाना 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-03/d77ddcff-0ec6-4075-a95f-1a11db39a705/salman_khan_radhe.png)
इस दौरान भाईजान ने खुलासा किया कि जब वे इंदौर में रहते थे और सिर्फ 6 साल के थे. तब दिवाली के मौके पर पटाखा जलाते समय उनसे एक गलती हुई थी. उन्होंने अपने पिता की पूरी सैलरी कागज समझ कर जला दी थी.
![Salman Khan: जब सलमान खान ने जला दी थी अपने पिता की पूरी सैलरी, पूरे महीने पड़ोसी से मांगकर खाया था खाना 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/01988ff9-c34a-4b3d-a121-c5f5241022ae/salman_khan_1_.jpg)
जब घरवालों को पता चला कि मैंने पापा की पूरी सैलरी जला दी. तब मम्मी से बहुत डांट पड़ी. हालांकि पिता ने कुछ कहा नहीं और वो बोले कि उससे गलती से हो गया.
![Salman Khan: जब सलमान खान ने जला दी थी अपने पिता की पूरी सैलरी, पूरे महीने पड़ोसी से मांगकर खाया था खाना 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-11/4f9a69be-9cb1-4843-8e88-aa4aaa027ddf/salman_khan_corona_report_negative.jpg)
सलमान खान ने बताया कि उस समय हालात इतने खराब थे कि पूरे महीने पड़ोसी से पैसे और राशन मांगकर काम चलाना पड़ा था. सलमान खान ने ये भी बताया कि शुरुआत में मैं इतना पतला था कि 30-35 रोटियां खा जाता था.