एक्टर सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे कूल डैड में से एक हैं. वो अक्सर अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. पूर्व पत्नी अमृता सिंह से उनके दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम. वहीं करीना से उनके दो बेटे तैमूर और जेह है. लेकिन वो चारों बच्चों को बराबर मानते हैं.
![बी-टाउन के सबसे कूल डैड में से एक हैं सैफ अली खान, सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीरें हैं सबूत 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/4aea5f05-c1ce-4dae-954a-50c8c3bcc8e0/saif_ali_khan_3.jpg)
सारा अली खान ने हाल में पिता के बर्थडे पर उनके साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी. इस तस्वीर में सारा अपने पापा के आउटफिट में सुकून के पल बिताती नजर आ रही हैं.
![बी-टाउन के सबसे कूल डैड में से एक हैं सैफ अली खान, सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीरें हैं सबूत 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/601c42f4-d6fb-4a8b-9e16-fea1440f32c8/saif_ali_khan_2.jpg)
सारा ने एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अपने पापा की गोद में नजर आ रही हैं. कई बार एक्ट्रेस को अपने पापा के साथ लंच डेट पर स्पॉट किया गया है. दोनों एकसाथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में नजर आई थीं. जहां दोनों ने एकदूसरे के बारे में कई खुलासे किये थे. कई खास मौकों पर सैफ अपने बच्चों के साथ समय बिताते नजर आते हैं.
![बी-टाउन के सबसे कूल डैड में से एक हैं सैफ अली खान, सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीरें हैं सबूत 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/15fae3ce-a259-48d1-9c3c-bde2951bbeec/saif_ali_khan_4.jpg)
इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर सैफ अली खान और तैमूर अली खान की यह प्यारी तस्वीर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. यह तस्वीर इस बात का सबूत है कि सैफ वास्तव में एक स्वस्थ जीवन शैली में विश्वास करते हैं.
![बी-टाउन के सबसे कूल डैड में से एक हैं सैफ अली खान, सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीरें हैं सबूत 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/86df0a70-6bf0-45d8-a5a4-db8d02506b60/saif_ali_khan_5.jpg)
इस राखी के मौके पर इनाया कपूर ने तैमूर और जेह को राखी बांधी. इससे साफ हैं कि सैफ अपने बच्चों को पर्व-त्योहारों और रीति रिवाजों से अवगत करा रहे हैं. सभी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आये.
![बी-टाउन के सबसे कूल डैड में से एक हैं सैफ अली खान, सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीरें हैं सबूत 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/d1d5a7a4-3aa2-457c-a201-053c24b91a9f/saif_ali_khan_6.jpg)
इस तस्वीर में सैफ अपने चारों बच्चों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. एक्टर अपने सभी बच्चों के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. सैफ और अमृता भले ही एकदूसरे से दूर हो, लेकिन बच्चे साथ हैं. कई खास मौकों को सैफ अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट करते हैं.