![रुबीना दिलाइक ने मैरून साड़ी में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, इस शख्स के लिए हुईं इतनी तैयार... Photos 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/090326cf-ec7d-49c0-8037-6aac46a1dc0c/rubina_dilaik_1.jpg)
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. इन तसवीरों में रुबीना मैरून कलर की साड़ी में स्टाइलिश तसवीरें शेयर की हैं. उनकी अदाएं देखने लायक हैं. रुबीना हमेशा ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.
![रुबीना दिलाइक ने मैरून साड़ी में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, इस शख्स के लिए हुईं इतनी तैयार... Photos 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/698d7c79-3c0c-4040-9010-9d80e1b265e6/rubina_dilaik_2.jpg)
रुबीना ने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सजना. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो अपने पति अभिनव शुक्ला को इंप्रेस करने के लिए इस तरह तैयार हुई हैं. उनकी इस तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
![रुबीना दिलाइक ने मैरून साड़ी में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, इस शख्स के लिए हुईं इतनी तैयार... Photos 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/8e5e49ef-ba1a-41f9-8010-beac712aa971/rubina_dilaik_3.jpg)
उन्होंने इस साड़ी के साथ मैचिंग नेकलेस और ईंयररिंग्स पहना है. इसके साथ उन्होंने बालों को ओपन हेयर लुक दिया है. उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ओएमजी, हमे की तरह स्टनिंग. एक और यूजर ने लिखा, मैं आप पर से नजरें नहीं हटा पा रहा हूं. एक और यूजर ने लिखा, चांद कहां से आ गया.
![रुबीना दिलाइक ने मैरून साड़ी में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, इस शख्स के लिए हुईं इतनी तैयार... Photos 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/bd8e7256-9fd3-46bc-b5a3-de71016fc594/rubina_dilaik_4.jpg)
रुबीना दिलाइक सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. इसके अलावा वो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. पिछले दिनों लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी बॉडी शेमिंग की थी. दरअसल लॉकडाउन में उन्होंने वेट गेन कर लिया था. जिसकी वजह से फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था्. एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था.
![रुबीना दिलाइक ने मैरून साड़ी में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, इस शख्स के लिए हुईं इतनी तैयार... Photos 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/a738ef8f-8481-4618-8ea8-78aeae587fe7/rubina_dilaik_5.jpg)
रुबीना दिलैक ने लिखा, मेरे प्यारे शुभचिंतकों, मैं बीते काफी वक्त से ये देख रही हूं कि मेरा बढ़ा हुआ वजन आपको परेशान कर रहा है. आप लोग लगातार मुझे नफरत भरे मैसेज और मेल भेज रहे हैं. आप मुझे मेरे फैन न रहने की धमकी दे रहे हैं क्योंकि मैं मोटी हो गई हूं, अच्छे कपड़े नहीं पहनती और बड़े प्रोजेक्ट्स पाने के लिए मेहनत नहीं कर रही हूं.
![रुबीना दिलाइक ने मैरून साड़ी में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, इस शख्स के लिए हुईं इतनी तैयार... Photos 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/50eb8d21-ba7f-4d6c-bfe2-89f939b41fb0/rubina_dilaik_6.jpg)
रूबीना ने आगे लिखा, आपके लिए मेरे टैलेंट से ज्यादा मेरी फिजीक ज्यादा जरूरी हैं. मैं अपने फैंस का बहुत सम्मान करती हूं. इसलिए खुद को मेरा फैन कहना बंद कर दीजिए. आपको बता दें कि रुबीना ने कोरोना से ठीक होने के दौरान करीब 7 किलो वजन बढ़ा लिया था. हाल ही में उनका लेटेस्ट सॉन्ग ‘शाहरुख खान’ रिलीज हुआ है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है.