![रुबीना दिलाइक ने येलो रफल गाउन में शेयर की स्टनिंग फोटोज, फैंस ने कमेंट में लिखा- हुस्न की परी... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/214152d1-bbc4-41d0-9c2b-fb7f1cf7bace/rubina_dilaik_1.jpg)
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक हमेशा ही अपनी तसवीरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसमें वो येलो रफल गाउन में नजर आ रही हैं. इन तसवीरों में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक्स को पूरा करने के लिए रुबीना दिलैक ने अपने हेयर की पोनी बना रखी है. उनकी तसवीरें जमकर वायरल हो रही है.
![रुबीना दिलाइक ने येलो रफल गाउन में शेयर की स्टनिंग फोटोज, फैंस ने कमेंट में लिखा- हुस्न की परी... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/809b076a-ecad-4239-86ca-c2f68b19f918/rubina_dilaik_2.jpg)
रुबीना दिलाइक ने कानों में हुप्स पहने हैं. उन्होंने गहरा मेकअप भी किया हुआ है. उन्होंने तसवीरें शेयर करते हुए लिखा, इसे शुरू करने में कभी देर नहीं हुई जिसका आपने हमेशा सपना देखा था… तो यहां मैं नए साल में कदम रख रही हूं. बता दें कि वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.
![रुबीना दिलाइक ने येलो रफल गाउन में शेयर की स्टनिंग फोटोज, फैंस ने कमेंट में लिखा- हुस्न की परी... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/815517af-d1c5-4925-9c30-65020b401d3c/rubina_dilaik_3.jpg)
रुबीना दिलाइक की तसवीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, रुबीना आप हमारी शेरनी है. एक और यूजर ने लिखा, आप कितनी क्यूट लग रही है. एक और यूजर ने लिखा, दिल धक धक करने लगा. एक और यूजर ने लिखा, हाय इस अदा से मार ही डालोगी क्या. एक और यूजर ने लिखा, आप हुस्न परी हो.
![रुबीना दिलाइक ने येलो रफल गाउन में शेयर की स्टनिंग फोटोज, फैंस ने कमेंट में लिखा- हुस्न की परी... 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/ceb6482c-43c1-4171-9158-a9f9248974b6/rubina_dilaik_4.jpg)
रुबीना दिलैक के सोशल मीडिया पर तगड़े फैन-फौलोइंग है. उनकी फोटोज मिनटों में वायरल हो जाती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं. हालांकि लॉकडाउन में उन्होंने वेट गेन कर लिया था. ट्रोलर्स ने उनकी बॉडी शेमिंग की थी. रुबीना ने सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
![रुबीना दिलाइक ने येलो रफल गाउन में शेयर की स्टनिंग फोटोज, फैंस ने कमेंट में लिखा- हुस्न की परी... 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/ad78a0d5-33da-4393-95bb-c0b4f50121c1/rubina_dilaik_5.jpg)
रुबीना दिलैक ने लिखा था, मेरे प्यारे शुभचिंतकों, मैं बीते काफी वक्त से ये देख रही हूं कि मेरा बढ़ा हुआ वजन आपको परेशान कर रहा है. आप लोग लगातार मुझे नफरत भरे मैसेज और मेल भेज रहे हैं. आप मुझे मेरे फैन न रहने की धमकी दे रहे हैं क्योंकि मैं मोटी हो गई हूं, अच्छे कपड़े नहीं पहनती और बड़े प्रोजेक्ट्स पाने के लिए मेहनत नहीं कर रही हूं.