![क्या Rubina Dilaik ने जुड़वा बेटियों को दिया जन्म? एक्ट्रेस की ट्रेनर ने शेयर की गुडन्यूज, फिर पोस्ट किया एडिट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/29abb155-6059-48ea-983a-40dc16ab15db/rubina_pregant.jpg)
टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक माता-पिता बन गए है. जी हां, कपल दो प्यारी बेटियों के पैरेंट्स बन गए है. हालांकि कपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है.
![क्या Rubina Dilaik ने जुड़वा बेटियों को दिया जन्म? एक्ट्रेस की ट्रेनर ने शेयर की गुडन्यूज, फिर पोस्ट किया एडिट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7dc326fc-1756-471d-8c70-9fe8b3fa9047/rubina0dialik.jpg)
रूबीना और अभिनव शुक्ला ने जुड़वां बच्चियों का स्वागत किया. इस खबर की पुष्टि एक्ट्रेस की ट्रेनर ज्योति पाटिल ने 16 दिसंबर को की थी. बाद में उन्होंने अपना पोस्ट एडिट कर दिया.
![क्या Rubina Dilaik ने जुड़वा बेटियों को दिया जन्म? एक्ट्रेस की ट्रेनर ने शेयर की गुडन्यूज, फिर पोस्ट किया एडिट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7485a462-7d47-40d1-81bf-92db0c53612c/rubina_dialik__6_.jpg)
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद फैंस कंफ्यूज हो गए. कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि रुबिना और उनके पति ने ये गुडन्यूज उनके साथ क्यों नहीं शेयर किया. जबकि कुछ फैंस ने कपल को बधाई दी.
![क्या Rubina Dilaik ने जुड़वा बेटियों को दिया जन्म? एक्ट्रेस की ट्रेनर ने शेयर की गुडन्यूज, फिर पोस्ट किया एडिट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a1ec0837-8859-49f0-b59a-b6700a40daab/rubina_dialik.jpg)
फिलहाल फैंस रुबिना दिलैक की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का वेट कर रहे हैं. बता दें कि एक्ट्रेस अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर अक्सर फोटोज और पोस्ट शेयर करती रहती थी.
![क्या Rubina Dilaik ने जुड़वा बेटियों को दिया जन्म? एक्ट्रेस की ट्रेनर ने शेयर की गुडन्यूज, फिर पोस्ट किया एडिट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/550c931d-203f-4cfa-ab91-c6157ce9d65f/rubina_dialik__4_.jpg)
रुबिना ने बताया था कि जब अभिनव शुक्ला ने पहली बार अपने बच्चों को अल्ट्रा स्कैन के माध्यम से देखा तो उन्हें इस बारे में जानने पर विश्वास नहीं हो रहा था. अभिनेत्री ने कहा कि इस खुशखबरी को दिमाग में बिठाने में समय लगा.
![क्या Rubina Dilaik ने जुड़वा बेटियों को दिया जन्म? एक्ट्रेस की ट्रेनर ने शेयर की गुडन्यूज, फिर पोस्ट किया एडिट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/986b0007-50f1-469d-b18c-399e2463a59b/rubina_pregant__2_.jpg)
रुबीना ने बताया था कि, “अगले दिन, मेरा ब्लड टेस्ट हुआ और डॉक्टर ने हमें फिर से क्लिनिक में बुलाया. डॉक्टर ने हमें समझाया कि हमें बेहद सावधान रहना होगा. हमने पहले तीन महीनों तक अपने परिवार को सूचित नहीं किया, क्योंकि डॉक्टर ने हमसे कहा था बेहद सावधान रहने की जरूरत है.”
![क्या Rubina Dilaik ने जुड़वा बेटियों को दिया जन्म? एक्ट्रेस की ट्रेनर ने शेयर की गुडन्यूज, फिर पोस्ट किया एडिट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4f7686a3-469f-48a1-95d9-039415ae0968/rubina_dialik__7_.jpg)
रुबीना दिलैक टीवी जगत का जाना-पहचाना नाम है. एक्ट्रेस ने शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की से खूब लोकप्रियता हासिल की. इस शो की वजह से उनकी पहचान घर-घर में हो गई.
रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अक्सर वो फैंस के साथ अपनी ग्लैमरस तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है.
![क्या Rubina Dilaik ने जुड़वा बेटियों को दिया जन्म? एक्ट्रेस की ट्रेनर ने शेयर की गुडन्यूज, फिर पोस्ट किया एडिट 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/81c7130f-18d1-4aa1-87d9-e453eb02f114/rubina_pregant__1_.jpg)
साल 2018 में ही रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने पहाड़ियों के बीच एक खूबसूरत शादी की. उन्होंने शादी करने से पहले सात साल तक डेटिंग की.
शुरुआत में, रूबीना ने कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया और वर्ष 2006 में मिस शिमला का खिताब भी जीता. उन्होंने 2008 में उत्तर भारत प्रतियोगिता भी जीती.
Also Read: Rubina Dilaik Photos: रुबीना दिलैक का हॉट अंदाज, नेट वाली ड्रेस में करवाया एक्ट्रेस ने जबरदस्त फोटोशूट