![Rubina Dilaik: जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी रुबीना दिलैक, बोली- बेटा और बेटी के होने से जिंदगी में... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6f6381bf-8557-4908-a951-d84332b8cfc6/rubina_pregant.jpg)
Rubina Dilaik Twins Baby: टीवी एक्ट्रस रुबीना दिलैक के घर अब किसी भी वक्त किलकारियां गुंज सकती हैं. जी हां एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली है. फैंस उनके बेबी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
![Rubina Dilaik: जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी रुबीना दिलैक, बोली- बेटा और बेटी के होने से जिंदगी में... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/81c7130f-18d1-4aa1-87d9-e453eb02f114/rubina_pregant__1_.jpg)
अपने नए ब्लॉग में, रुबीना ने फैंस को सरप्राइज देते हुए खुलासा किया कि वह और उनके पति अभिनव शुक्ला एक नहीं बल्कि जुड़वां बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं.
![Rubina Dilaik: जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी रुबीना दिलैक, बोली- बेटा और बेटी के होने से जिंदगी में... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/485a0447-2c9f-4f54-91bf-77b43e9acb16/rubina_dialik__1_.jpg)
रुबीना दिलैक ने रोमांचक खबर की घोषणा की और कहा, “मैं आपके साथ साझा करना चाहती हूं कि हम जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं.” उन्होंने कहा कि वह अपनी जुड़वां प्रेग्नेंसी की जर्नी, अपने सामने आई चुनौतियों और इस यात्रा के दौरान हुए अनुभवों को साझा करना चाहती हैं. चूंकि रूबीना अपने नौवें महीने में है, उन्होंने अपने फैंस को बताया कि कैसे उन्हें और अभिनव को उनकी जुड़वां गर्भावस्था के बारे में पता चला.
![Rubina Dilaik: जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी रुबीना दिलैक, बोली- बेटा और बेटी के होने से जिंदगी में... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/23124518-bd1c-41f3-aed8-95735fbe1346/rubina_dialik_1.jpg)
बिग बॉस 14 फेम ने बताया कि जब अभिनव शुक्ला ने पहली बार अपने बच्चों को अल्ट्रा स्कैन के माध्यम से देखा तो उन्हें इस बारे में जानने पर विश्वास नहीं हो रहा था. रुबीना ने बताया कि जब वे डॉक्टर के क्लिनिक से निकले और अपने घर की ओर बढ़े, तो उन्होंने एक-दूसरे से बिल्कुल भी बात नहीं की.
![Rubina Dilaik: जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी रुबीना दिलैक, बोली- बेटा और बेटी के होने से जिंदगी में... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a1ec0837-8859-49f0-b59a-b6700a40daab/rubina_dialik.jpg)
उन्होंने कहा कि वे दो बच्चों के साथ प्रेग्नेंट होने की खबर को पचा नहीं पा रहे थे. अभिनेत्री ने कहा कि इस खुशखबरी को दिमाग में बिठाने में समय लगा और घर पहुंचने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने ड्राइव के दौरान एक-दूसरे से बात नहीं की.
![Rubina Dilaik: जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी रुबीना दिलैक, बोली- बेटा और बेटी के होने से जिंदगी में... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7dc326fc-1756-471d-8c70-9fe8b3fa9047/rubina0dialik.jpg)
रुबीना ने खुलासा किया, “अगले दिन, मेरा ब्लड टेस्ट हुआ और डॉक्टर ने हमें फिर से क्लिनिक में बुलाया. डॉक्टर ने हमें समझाया कि हमें बेहद सावधान रहना होगा. हमने पहले तीन महीनों तक अपने परिवार को सूचित नहीं किया, क्योंकि डॉक्टर ने हमसे कहा था बेहद सावधान रहने की जरूरत है.”
![Rubina Dilaik: जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी रुबीना दिलैक, बोली- बेटा और बेटी के होने से जिंदगी में... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/27682bc1-b9b0-4de6-bdda-2f754c8b5d5b/rubina_dialik__3_.jpg)
रुबीना ने खुलासा किया कि पहले तीन महीने कितने महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि उन तीन महीनों में सबसे ज्यादा गर्भपात होते हैं. उन्होंने बताया कि ये विचार उनके मन में चल रहे थे. तीन महीने बाद जब रुबीना ने अपना स्कैन कराया तो आखिरकार उन्हें पता चला कि उनके जुड़वां बच्चे ठीक हैं. उन्होंने बताया कि इस स्कैन के बाद जब वे वापस लौटे तो उन्हें और अभिनव को कितनी राहत मिली थी.
![Rubina Dilaik: जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी रुबीना दिलैक, बोली- बेटा और बेटी के होने से जिंदगी में... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4f7686a3-469f-48a1-95d9-039415ae0968/rubina_dialik__7_.jpg)
रुबीना ने कहा कि वह डॉक्टर की सलाह पर भी खाना-पीना खा रही हैं. उन्होंने कहा कि वह 15 दिनों में डॉक्टर के पास जाती है, क्योंकि डॉक्टर को यह सुनिश्चित करना होता है कि दोनों बच्चे स्वस्थ रूप से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्दी थक जाती हैं और गर्भावस्था से पहले उन्हें कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ था.
![Rubina Dilaik: जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी रुबीना दिलैक, बोली- बेटा और बेटी के होने से जिंदगी में... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/af605a43-cc91-4434-84c4-ce527efddb59/rubina_dialik__5_.jpg)
गर्भवती होने की खबर का पता चलने के बाद, रुबीना ने कहा कि वह आश्चर्यचकित थी क्योंकि वह और अभिनव 2 साल से कोशिश कर रहे थे लेकिन फिर उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया, क्योंकि यह तनावपूर्ण हो रहा था, क्योंकि वे अपने कामकाजी जीवन में भी व्यस्त थे.