![डीपनेक टॉप और शार्ट स्कर्ट में रश्मि देसाई की ग्लैमरस तसवीरें वायरल, फैंस बोले- फुरसत से भगवान ने बनाया... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/342de0cb-6664-4871-a9af-c4c3136a371b/r1.jpg)
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी लेटेस्ट तसवीरें शेयर की हैं. रश्मि की ये नयी फोटोज पर फैंस अपना दिल हार जा रहे है.
![डीपनेक टॉप और शार्ट स्कर्ट में रश्मि देसाई की ग्लैमरस तसवीरें वायरल, फैंस बोले- फुरसत से भगवान ने बनाया... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/3dccc8b9-2ec1-441c-904f-33a7328dac01/r2.jpg)
एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी नयी फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, ऊपर आकाश, अन्दर शांति. ये फोटोज एक्ट्रेस ने मालदीव से शेयर की है. स्टाइलिश आउटफिट में एक्ट्रेस का लुक देखते ही बनता है.
![डीपनेक टॉप और शार्ट स्कर्ट में रश्मि देसाई की ग्लैमरस तसवीरें वायरल, फैंस बोले- फुरसत से भगवान ने बनाया... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/566ccac6-2dce-4a96-920a-466f02c5388b/r3.jpg)
Rashami Desaiसमन्दर किनारे रश्मि देसाई का ये अंदाज फैंस को उनका और भी दिवाना बना देगा. पिंक डीपनेक टॉप और छोटी से स्कर्ट में वो काफी स्टनिंग लग रही है. पैर में बना हुआ टैटू भी साफ दिखाई दे रहा है.
![डीपनेक टॉप और शार्ट स्कर्ट में रश्मि देसाई की ग्लैमरस तसवीरें वायरल, फैंस बोले- फुरसत से भगवान ने बनाया... 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/564281b7-24fa-4f1d-a4d3-348c38b5b470/r4.jpg)
नागिन एक्ट्रेस ने बालों को भी स्टाइलिश लुक दिया है. एक्ट्रेस के पीछे का बैकग्राउंड भी काफी अच्छा लग रहा है. रश्मि की अदाएं देखकर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे.
![डीपनेक टॉप और शार्ट स्कर्ट में रश्मि देसाई की ग्लैमरस तसवीरें वायरल, फैंस बोले- फुरसत से भगवान ने बनाया... 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/83b3625d-3199-4f62-9823-f864c1128857/r5.jpg)
एक्ट्रेस की फोटोज पर एक यूजर ने लिखा, फुरसत से भगवान की बनाई हो कोहिनूर डायमंड हो आप. एक यूजर ने लिखा, क्यूटनेस ओवरलोडड. एक यूजर ने लिखा, आप बिग बॉस 15 की विनर है.
![डीपनेक टॉप और शार्ट स्कर्ट में रश्मि देसाई की ग्लैमरस तसवीरें वायरल, फैंस बोले- फुरसत से भगवान ने बनाया... 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/f4c834da-3fb3-43a2-bbb1-646749362f1b/r6.jpg)
हाल ही में रश्मि देसाई ने सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में इंट्री की हैं. उनके साथ देवोलीना भट्टाचार्य और अभिजीत बिचुकले ने भी घर में इंट्री की हैं. अब देखना मजेदार होगा कि ये तीनों क्या हंगामा करेंगे.
![डीपनेक टॉप और शार्ट स्कर्ट में रश्मि देसाई की ग्लैमरस तसवीरें वायरल, फैंस बोले- फुरसत से भगवान ने बनाया... 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/2ffdf100-eb24-4674-bdd7-b86507bf937a/r7.jpg)
रश्मि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट तगड़ी है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. एक्ट्रेस को ‘नागिन 4’ से भी काफी लोकप्रियता मिली है.