14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 03:35 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रैपर स्लोचीता का सॉन्‍ग ‘रोक नहीं पायेगा’ रिलीज, पटना के कलाकार के बारे में जानें ये बातें

Advertisement

Rapper Slowcheetah song Rok Nahi Paayga released know his patna connection: इंकइंक रिकॉर्ड्स के कलाकार स्लोचीता का प्रेरक और आकांक्षी 3 गानों वाला ईपी (एल्बम) रिलीज कर दिया गया है. यह प्रशंसकों के लिए एक तोहफा है. पटना की जड़ों के साथ मुंबई में पैदा हुए स्लोचीता एक शानदार कलाकार हैं, जिन्हें बेहतरीन कला के साथ अपने पैने शब्दों को पिरोना पसंद है और कभी-कभी उनकी प्रस्तुति छद्मरूपी होती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rapper Slowcheetah song video: इंकइंक रिकॉर्ड्स के कलाकार स्लोचीता का प्रेरक और आकांक्षी 3 गानों वाला ईपी (एल्बम) रिलीज कर दिया गया है. यह प्रशंसकों के लिए एक तोहफा है. पटना की जड़ों के साथ मुंबई में पैदा हुए स्लोचीता एक शानदार कलाकार हैं, जिन्हें बेहतरीन कला के साथ अपने पैने शब्दों को पिरोना पसंद है और कभी-कभी उनकी प्रस्तुति छद्मरूपी होती है. एक कलाकार के तौर पर खुद के लिये उनकी दृष्टि स्पष्ट है और हमने इसमें सहयोग के लिये साथ मिलकर काम किया है.

‘‘करम करेंगे कदम बढ़ेंगे रब जाने,

जतन करेंगे सबर करेंगे, तब जाके,

कभी ना कभी तो फल मिलेगा जरूर,

तब तक बिना थके मेरे कलम चलेंगे!’’

-‘श्वापोन’. स्लोचीता

रोक नहीं पाएगा, जैसा कि टाइटल है, ‘तुम मुझे नहीं रोक सकते’ की अभिव्यक्ति है, जो तीन गीतों के माध्यम से की गई है. इन गीतों में चल चल मेरे साथ, श्वापोन और हिप हॉप आर्टिस्ट शामिल हैं और हर गीत आपको स्लोचीता की व्यक्तिगत यात्रा पर ले जाता है, उनकी अपनी गीतकारी और घुमाव के साथ, उस हिप-हॉप कल्चर को सम्मान देते हुए, जिसमें वे पले-बढ़े हैं और युवा होने पर जिससे उन्हें तसल्ली मिली और वे आज कलाकार बने.

वॉनाबी हिप हॉप आर्टिस्ट का म्यूज़िक वीडियो इंकइंक के यूट्यूब चैनल पर जारी हो चुका है. ‘श्वापोन’ के लिये इंडियन साइन लैंग्वेज वीडियो (आई-एस-एल) जल्दी ही आएगा, इंकइंक म्यूजिक को भारत के बधिर समुदाय की पहुँच में लाने के हमारे संकल्प के हिस्से के तौर पर.

स्लोचीता ऊर्फ चैतन्य शर्माः ‘‘यह ईपी (एल्बम) मेरे दिल का टुकड़ा है. यह इसलिये है, ताकि श्रोता मुझे बेहतर जान सकें- शुरूआत कहाँ से हुई..? मैं यह क्यों करता हूँ? और मेरा सपना क्या है? इसके 3 गीतों में मेरी जिन्दगी के अलग-अलग चरण हैं, जैसा कि गीत ‘रोक नहीं पाएगा’ कहता है, मुझे वह करने से कोई नहीं रोक सकता, जिससे मैं सबसे ज्यादा खुश होता हूँ – वह काम है गाने बनाना!!’’

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: फिर मुश्किल में कार्तिक के पिता, शो में आयेगा नया मोड़

इंकइंक के को-फाउंडर रणवीर सिंह ने कहा, ‘‘मुझे चीता से खास लगाव है… हिप हॉप कलाकार आमतौर पर अपने इलाके से जाने जाते हैं, चीता और मैं एक ही इलाके से है – पिन कोड 050! यह लड़का बहुत टैलेंटेड है. उसमें एक सहजता है और वह छलांग लगाने से पहले पीछे हटता है और जैसे ही आप सहज होते हैं, वह कुछ ऐसा पेश करता है, जो आपको नहीं दिखता है. वह जितना सहज है, उतनी ही उसमें आक्रामकता और हिम्मत है और जैसे-जैसे उसकी परतें हटती हैं, उसके कई पहलू दिखाई देते हैं.’’

इंकइंक के पास युवा और टैलेंटेड म्यूज़िक डायरेक्टर हैं; मिस्टर डॉस और इंक हार्ट, जिन्होंने इस ईपी (ऐलबम) के लिये स्लोचीता के काम किया है. इस लेबल पर उनके म्यूज़िक ने हमें संगीत में विस्तार का मौका दिया है और नये टैलेंट के साथ काम करना पूरी टीम के लिये रोमांचक रहा है! हमें बंगाली लोकगायिका दीपानिता आचार्य के साथ काम करने का भी शानदार अवसर मिला, जो श्वापोन (सपने) में हैं और वॉनाबी हिप हॉप आर्टिस्ट में गायक डेलराज़ बनशाह ने स्लोचीता के साथ गाया है.

‘श्वापोन’ में सुनाई देने वालीं दिपानिता आचार्य ने कहा, ‘‘जब मुझे यह मौका मिला, तो मैंने इसे गुरू का आशीर्वाद समझा और मेरी आत्मशक्ति ने मुझे लिखने के लिये प्रोत्साहित किया, क्योंकि मैं लिखने या कम्पोज करने में हमेशा संकोच करती हूं. इससे पहले मैंने कभी किसी हिप हॉप आर्टिस्ट के साथ काम नहीं किया था, तो ऐसा पहली बार हुआ है कि मैंने एक हिप हॉप गाने में अपने विचार और संगीत को आजमाने की कोशिश की है. जब मुझे ट्रैक मिला, तो मैंने उसे बार-बार सुना और मुझे समझ आया कि ट्रैक का मुख्‍य आइडिया मेरे लेखन में झलक रहा था. यह हमारी मौजूदा स्थिति को भी बयां करता है. ट्रैक में उम्मीद का एक नोट भी है कि हम इस बुरे समय से उभरेंगे और यही हमारा सपना है. यही हमारा ‘‘श्वापोन’’ है.’

इंकइंक में म्‍यूजिक की अध्यक्ष अनुष्का मनचंदा ने कहा, ‘‘हमारे सभी कलाकार अनूठे हैं और हमारा काम है उनके लिये सपोर्ट सिस्टम बनाना. चीता जैसे स्पष्ट विजन वाले कलाकार के साथ हम म्यूज़िक डायरेक्टर मिस्टर डॉस और इंक हार्ट को लाए हैं, जिन्होंने गीतों को जीवंत बनाया है। इस (एल्बम) से हम नये दर्शकों के बीच जाने की उम्मीद कर रहे हैं और क्या होगा, इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!’’

Posted By: Budhmani Minj

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें