![रामायण की सीता के करीबी का हुआ निधन, सदमे में एक्ट्रेस, बोलीं- घर लौटना पहले के जैसा नहीं रहेगा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-04/b9ad5132-626e-4faa-8457-420f4b5275c4/ramayan_1.jpg)
रामायण सीरियल से सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया काफी लोकप्रिय हुई. इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया. आज भी फैंस उन्हें सीता के नाम से पुकारते है.
दीपिका चिखलिया ने एक बुरी खबर फैंस के साथ शेयर की. उनके पेट डॉग का निधन हो गया. उन्होंने इस बारे में बताते हुए इंस्टाग्राम पर अपने पेट डॉग की तसवीर शेयर कर लिखा, सबसे बड़े दिल वाले हमारे गोल्डन बॉय की प्यार भरी याद में.
![रामायण की सीता के करीबी का हुआ निधन, सदमे में एक्ट्रेस, बोलीं- घर लौटना पहले के जैसा नहीं रहेगा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/1f63d8ae-0437-4b2f-b8a4-1780f0616e98/dipika_dog.jpg)
दीपिका ने आगे लिखा, जिनकी शरारती आंखें 13 खूबसूरत सालों तक हमारी आत्माओं को गर्म करती रहीं. वह हमेशा हमारी लाइफ की लाइट था और धरती पर एंजल के रूप में. हम आशा करते हैं कि तुम्हें दर्जनों गेंदों और गाजरों, खिलौनों और पक्षियों और ढेर सारे अच्छे भोजन के साथ शांति मिले. तुम हमारे दिल हो व्हिस्कू.
![रामायण की सीता के करीबी का हुआ निधन, सदमे में एक्ट्रेस, बोलीं- घर लौटना पहले के जैसा नहीं रहेगा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/5037bd07-dfd4-4ba6-965c-4fe27138f9b6/deepika_chikhaliya.jpg)
दीपिका ने अपने पेट डॉग की तसवीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, “तुम बहुत प्यार करते हो. तुम्हारी याद आती है. घर आना कभी भी पहले जैसा नहीं होगा.”
![रामायण की सीता के करीबी का हुआ निधन, सदमे में एक्ट्रेस, बोलीं- घर लौटना पहले के जैसा नहीं रहेगा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/1e932277-0416-4b43-b18f-9336c4a504a2/sita.jpg)
दीपिका के इस पोस्ट पर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा, आशा है कि आप जहां भी हों सदैव उज्ज्वल और प्रसन्न रहेंगे! तुम याद आओगे. कई यूजर्स ने उनकी आत्मा की शांति की कामना की.
![रामायण की सीता के करीबी का हुआ निधन, सदमे में एक्ट्रेस, बोलीं- घर लौटना पहले के जैसा नहीं रहेगा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-05/045c02ff-4db1-48f1-8dc7-4a31faf487d8/dipika.jpg)
दीपिका चिखलिया अगस्त 2023 में, टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी से निर्माता बनीं. इसकी तसवीरें एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है.
![रामायण की सीता के करीबी का हुआ निधन, सदमे में एक्ट्रेस, बोलीं- घर लौटना पहले के जैसा नहीं रहेगा 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/44d17708-26a2-4d4d-b53a-a9e2b2390325/ramayan_news.jpg)
हाल ही में दीपिका जनवरी में अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई थी. इसमें रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल और लक्ष्मण भी शामिल हुए थे.
![रामायण की सीता के करीबी का हुआ निधन, सदमे में एक्ट्रेस, बोलीं- घर लौटना पहले के जैसा नहीं रहेगा 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-04/d25bd513-58cb-4ad4-b061-5f053c92202b/ramayan.jpg)
दीपिका ने रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल निभाया था. ये साल 1987 में आया था. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अबतक ये दो-तीन बार टीवी पर टेलीकास्ट हो चुका है.
![रामायण की सीता के करीबी का हुआ निधन, सदमे में एक्ट्रेस, बोलीं- घर लौटना पहले के जैसा नहीं रहेगा 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/7343ce8e-43bc-430f-abac-263c47da6640/sita.jpg)
दीपिका ने सुन मेरी लैला से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. इसके अलावा उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ तीन हिंदी फिल्मों रुपए दस करोड़, घर का चिराग और खुदाई में काम किया था.
![रामायण की सीता के करीबी का हुआ निधन, सदमे में एक्ट्रेस, बोलीं- घर लौटना पहले के जैसा नहीं रहेगा 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-06/0747a8dc-ceca-4608-8aa1-d7585da575d9/chiklai.jpg)
दीपिका के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने टिप्स एंड टोज़ कॉस्मेटिक्स के मालिक हेमंत टोपीवाला से शादी की. दीपिका और हेमंत ने 23 नवंबर 1991 को शादी रचाई थी.
Also Read: Ramayan की ‘सीता’ दीपिका चिखलिया इस वीडियो को लेकर हुई ट्रोल, यूजर्स बोले- हे माते ऐसा मत करो…VIDEO Also Read: Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya OTT: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी शाहिद-कृति सेनन की मूवी, नोट कर लें तारीख